मंडलीय प्रतियोगिता में विजयी छात्र हुए सम्मानित

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी माधवजी तिवारी ने कहा कि परिषदीय छात्रों में असीमित प्रतिभा है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:24 PM (IST)
मंडलीय प्रतियोगिता में विजयी छात्र हुए सम्मानित
मंडलीय प्रतियोगिता में विजयी छात्र हुए सम्मानित

देवरिया: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी माधवजी तिवारी ने कहा कि परिषदीय छात्रों में असीमित प्रतिभाएं हैं। जरूरत है, उसे उचित प्रशिक्षण व मंच प्रदान करने का। जिससे इन छात्रों की प्रतिभा परिलक्षित हो सके। वह मंगलवार को मंडलीय प्रतियोगिता में विजयी छात्रों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंडल स्तर पर देवरिया इस वर्ष उप विजेता रहा। उप विजेता को शील्ड व्यायाम शिक्षकों द्वारा बीएसए को सौंपा गया। खेलकूद के नोडल अधिकारी डीएन चंद ने सभी छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। जिला व्यायाम शिक्षक संजय कुमार ¨सह ने कमियों में सुधार कर पुन: विजेता बनने का आह्वान किया। मंडलीय प्रतियोगिता में कुल व्यक्तिगत इवेंट में 21 स्वर्ण व आठ रजत, टीम गेम में पांच स्वर्ण व 11 रजत देवरिया को प्राप्त हुए। राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स में प्रतिभाग करने वाले दो छात्र रानी कुमारी व निलेश कुमार को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। तैराकी में मंडल को प्रथम स्थान दिलाने वाले गोलू यादव को सम्मानित किया गया। स्वर्ण मेडल प्राप्त करने वाले छात्र पंकज, अंतिमा, राजन निषाद, खुशबू, कंचन, सोनाली, कविता, शिवम, रोशन, अर्चना आदि शामिल रहे। इस मौके पर शर्मिला यादव, संजय तिवारी, संजीव दुबे, अवधेश ¨सह, आशुतोष यादव, राजेश कुमार, गंगतेश्वर ¨सह, अनुपमा, नरेंद्र मोहन ¨सह, देवानंद भारती आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी