दोपहर तक सड़कों पर भीड़, सख्त हुई पुलिस तो सन्नाटा

जागरण संवाददाता देवरिया कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 10 मई तक साप्ताहिक बंदी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:22 PM (IST)
दोपहर तक सड़कों पर भीड़, सख्त हुई पुलिस तो सन्नाटा
दोपहर तक सड़कों पर भीड़, सख्त हुई पुलिस तो सन्नाटा

जागरण संवाददाता, देवरिया: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 10 मई तक साप्ताहिक बंदी लागू करने की सरकार की घोषणा के बावजूद गुरुवार को शहर से लेकर देहात तक सड़कों पर लोगों की भीड़ रही। दोपहर तक सड़कों पर भीड़ रही, लेकिन पुलिस के सख्त होने के बाद सन्नाटा पसर गया।

शहर के सिविल लाइन, मालवीय रोड समेत अन्य मार्गों पर दोपहर तक दुकानें खुली रहीं। यही हाल हनुमान मंदिर रोड, मालवीय रोड, मोतीलाल रोड, बजाजी गली, मालवीय रोड की रही। जहां दोपहर बाद तक सैकड़ों दुकानें खुली रहीं। शहर में दुकानें खुलने की जानकारी पर पुलिस अधिकारी दोपहर बाद सक्रिय हुए। जगह-जगह चेकिंग शुरू की गई और लोगों को घरों को वापस किया जाने लगा, इसके बाद सड़कों पर सन्नाटा छा गया। निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले 89 लोगों के वाहनों का पुलिस ने ई-चालान किया।

उधर रोडवेज में भी यात्रियों की संख्या काफी कम दिखी। दिन भर बस चालक व परिचालक यात्रियों का इंतजार करते हुए नजर आए। इसके अलावा सोनूघाट, खुखुंदू चौराहा, बैतालपुर, रामपुर चौराहा, मझौलीराज पुलिस चौकी के समीप पुलिस की सख्ती दिखी और पुलिस ने कई वाहनों का चालान किया। सलेमपुर, रुद्रपुर, गौरीबाजार, भाटपाररानी, बरहज संवाददाता के अनसार कस्बों में अधिकतर दुकानें खुली रहीं।

उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह ने कहा कि साप्ताहिक बंदी के दौरान दुकान खोलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

--

आक्सीजन की आपूर्ति के लिए नोडल अधिकारी नामित

देवरिया: कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को समय-समय पर आक्सीजन की आपूर्ति उपलब्धता के लिए गुरुवार को नोडल अधिकारी नामित कर दिया गया। जिसमें एमसीएच विग देवरिया के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सतीश सिंह, आस्था अस्पताल न्यू कालोनी के लिए अन्नत वर्मा, स्टार न्यूरो मेटर्निटी साकेत नगर के लिए सुनील कुमार श्रीवास्तव, वेदांक मेटर्निटी के लिए सुरेंद्र सिंह व सावित्री हास्पीटल सलेमपुर रोड के लिए देवेंद्र कुमार वर्मा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी