आंधी-पानी के बीच गिरे ओले, भंग हुई बिजली

जागरण संवाददाता देवरिया जिले में सोमवार की भोर में तेज आंधी के बीच मूसलधार बारिश हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:37 PM (IST)
आंधी-पानी के बीच गिरे ओले, भंग हुई बिजली
आंधी-पानी के बीच गिरे ओले, भंग हुई बिजली

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में सोमवार की भोर में तेज आंधी के बीच मूसलधार बारिश हुई। इस दौरान कई स्थानों पर बिजली के खंभे, तार गिरने से बिजली आपूर्ति भंग हो गई। सड़कों पर पेड़ों के गिरने आवागमन बाधित रहा। इससे लोगों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी।

आंधी के चलते शहर के कई मोहल्लों में बिजली के खंभे टूटकर गिर गए। जिससे शहर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। शहर में पेयजल आपूर्ति भी करीब छह घंटे से ठप रही। जिला महिला अस्पताल परिसर में बिजली का पोल नीचे से टूट कर गिर गया। दोपहर में बिजली विभाग के कर्मचारियों से दूसरा पोल लगाया। जिसके बाद आपूर्ति बहाल हो सकी।

शहर के भटवलिया, नाथनगर, रामलीला मैदान, पुरवा समेत ग्रामीण अंचलों के अधिकांश विद्युत उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। भटवलिया के कचहरी फीडर, वाटर वाच, मंडी, पुलिस लाइन, नार्थ व साउथ, नाथनगर उपकेंद्र से उमानगर, लकड़ी हट्टा, न्यू कालोनी, रामलीला मैदान उपकेंद्र से रेलवे, भुजौली कालोनी, हनुमान मंदिर फीडर की आपूर्ति घंटों प्रयास के बाद बहाल की गई। सलेमपुर टाउन व देहात उपकेंद्र, खुखुंदू, भटनी, बरहज, सतरांव, कुंडौली, लार समेत अन्य उपकेंद्र भी कुछ घंटे के लिए बंद रहे। पेट्रोलिग के बाद उपकेंद्रों के फीडरों को बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी।

---------

आम व लीची को नुकसान

-आंधी व बारिश से आम की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। उधर कई स्थानों पर लीची के बाग में भी पेड़ टूटकर गिरने से किसानों को नुकसान हुआ है।

--

खेती के लिए फायदेमंद बारिश

कृषि विशेषज्ञ मोहम्मद मुजम्मिल के अनुसार गन्ने की फसल के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद है। धान के लिए बेहन डालने के लिए खेत तैयार करने में यह बारिश काफी लाभप्रद है।

गौरीबाजार संवाददाता के अनुसार रुद्रपुर-माहागंज से गौरीबाजार उपकेंद्र को आने वाली मुख्य लाइन पर बर्दगोनिया के समीप पेड़ गिर जाने से विद्युत उपकेंद्र ही ब्रेक डाउन हो गया। काफी प्रयास के बाद सोमवार की दोपहर उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।

रुद्रपुर संवाददाता के अनुसार रुद्रपुर-करहकोल मार्ग पर पेड़ गिरने से लगभग तीन घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।

बरहज संवाददाता के अनुसार बरहज-देवरिया मार्ग पर हरनौठा, महुई कुंवर के पास विद्युत तार पर पेड़ गिर गया। टेकुआ, बरौली के पास मेन लाइन पर पेड़ गिरने से विद्युत पोल टूट गए हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। काफी प्रयास के बाद कुछ हिस्से की बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।

--

कुछ जगहों पर विद्युत तार व पोल टूट कर गिर गए हैं। जिले में पेट्रोलिग के दौरान 46 विद्युत पोल टूटे मिले हैं। उन्हें ठीक कराया जा रहा है। कई स्थानों पर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

जीसी यादव

अधीक्षण अभियंता

पड़री बाजार : आंधी में जमुआ, मधवापुर, धोबी एवं घुसरी के समीप विद्युत पोल एवं तार गिर गए, जिससे लगभग 50 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। विद्युत विभाग के कर्मचारी पूरे दिन पोलों को खड़ा करने एवं तारों को सही करने में लगे रहे। ।

--

साढ़े चार सौ गांव अंधेरे में

भाटपाररानी: कस्बा, खामपार, सोहगरा, रामपुर व जसुई फीडर से विद्युत आपूर्ति की जाती है। सोमवार को भोर में आई तेज आंधी से बनकटा अमेठिया, तरकुलहीं, बरईपार समेत खामपार, भिगारी, बनकटा क्षेत्र में जगह-जगह विद्युत पोल व तार पर पेड़ गिर गए। सभी फीडरों को मिलाकर लगभग साढ़े चार सौ गांवों की आपूर्ति ठप हो गई ।

खुखुंदू: खुखुंदू, जैतपुरा, नरौली खेम, भिखम ,शेरवा बभनौली, नूनखार, सिसई; बैदौली, बीरपुर मिश्र, महुई श्रीकांत, पिपरा शुक्ल, दुलहु, परसिया मिश्र, करौदी, सरया, डेहरी; मुसैला सहित विभिन्न गावों में पेड़ व छप्पर को नुकसान हुआ। खुखुंदू गांव के अटहर मंदिर स्थित विशाल महुआ का पेड़ गिर गया। नारद राय का कटरैन का आवास क्षतिग्रस्त हो गया ।

chat bot
आपका साथी