फरार शातिरों की गिरफ्तारी को एसओजी की दबिश

देवरिया ट्रक चुराने वाले गिरोह के फरार तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम ने मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:01 PM (IST)
फरार शातिरों की गिरफ्तारी को एसओजी की दबिश
फरार शातिरों की गिरफ्तारी को एसओजी की दबिश

देवरिया: ट्रक चुराने वाले गिरोह के फरार तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम ने मंगलवार को पड़ोसी प्रांत बिहार के सिवान जनपद में दबिश दी। एक कबाड़ी के यहां भी पहुंच कर जांच की। कबाड़ी के संपर्क में ही चोरी के ट्रकों के काटने का मामला सामने आया है। हालांकि देर शाम तक फरार शातिर एसओजी के हाथ नहीं लग सके थे। एसओजी जल्द ही फरार तीनों शातिरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। एक दिन पूर्व पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत पांच बदमाशों को जेल भेज दिया था। ----------------------------- पलक झपकते ट्रक उड़ा देता है यह गिरोह देवरिया:

ट्रक चोरी करने का अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना चंद्रभूषण सिंह चार साल से अपने गिरोह का संचालन कर रहा है। इस गिरोह का रैकेट यूपी, बिहार व पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है। गिरोह के सदस्य ट्रकों की पहले रेकी करते हैं, अगर चालक नहीं है तो ट्रकों को उड़ा देते हैं। इनको मुख्य मार्ग के अलावा बाइपास व अन्य मार्ग की भी जानकारी है। पुलिस की जांच जब बढ़ती है तो यह अन्य मार्गों से ट्रक लेकर निकल जाते हैं। यूपी के ट्रक को बिहार तो बिहार में चोरी की गई ट्रकों को यूपी में भेज देते थे। खास बात यह है कि यह नंबर प्लेट के साथ ही चेचिस नंबर व उनका कलर तक बदल देते थे। आ ----------------------------------- दो से पांच लाख रुपये में बेच देते हैं ट्रक यह गिरोह ट्रकों का चेचिस, नंबर प्लेट बदलने के बाद ट्रकों के कंडीशन को देख उसकी कीमत लगाता है। दो से पांच लाख रुपये में एक ट्रक की बिक्री कर देते हैं। गिरोह में शामिल देवरिया व सिवान के तीन बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी