डिपो के पास से निकला धुंआ, थम गई लोगों की सांसे

देवरिया में मॉकड्रिल के दौरान चंद मिनट में अग्निशमन विभाग व डिपो प्रशासन ने पाया काबू।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 11:00 AM (IST)
डिपो के पास से निकला धुंआ, थम गई लोगों की सांसे
डिपो के पास से निकला धुंआ, थम गई लोगों की सांसे

देवरिया: इंडियन ऑयल डिपो बैतालपुर के पास से अचानक धुंआ निकलने लगा। जिससे अलार्म भी बजने लगा। पुलिस ने देवरिया-गोरखपुरमार्ग पर आवागमन रोक दिया। आसपास निवास करने वाले लोगों की सांसें रुक गई। उन्हें लगा कि डिपो में आग लग गई है। हालांकि मौके पर मौजूद अग्निशमन विभाग व डिपो प्रशासन की टीम ने चंद मिनट में ही आग पर काबू पा लिया। बाद में लोगों को पता चला कि डिपो के पास आग नहीं लगी है, बल्कि मॉकड्रिल किया गया था।

डिपो द्वारा आफ साइड मॉकड्रील का आयोजन गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर कोयला गोदाम के समीप किया गया।डिपो प्रबंधक अखिलेश मंडल ने कहा कि डिपो के अंदर तो अक्सर मॉकड्रिल का आयोजन होता है। लेकिन आम जनमानस को भी सचेत करने की जरूरत है। यहां जिलाधिकारी अमित किशोर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी शंकर शरण राय, विनय कुमार, प्रमुख मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी