साहब! दादा ने बड़े पापा को लिख दी है जमीन

एएसपी के सामने मां के साथ पेश होकर मासूम ने लगाई न्याय की गुहार -एसडीएम व राजस्व अधिकारियों से मुलाकात करने को कहा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 04:24 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:04 AM (IST)
साहब! दादा ने बड़े पापा को लिख दी है जमीन
साहब! दादा ने बड़े पापा को लिख दी है जमीन

देवरिया :

एक नन्हा फरियादी अपनी मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा, फरियाद सुन रहे अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल जब उसके सामने पहुंचे तो नन्हा फरियादी हाथ जोड़ लिया और तोतली आवाज में बोल पड़ा, साहब, मेले (मेरे) दादा ने बले पापा (बड़े पापा) को सड़क के किनारे की जमीन लिख दी है। हम लोगों को न्याय दिला दें। नन्हे फरियादी की बात सुनकर एएसपी के कदम रुक गए और पूरी बात नन्हे फरियादी व उसकी मां से सुना।

शुक्रवार को पुलिस कार्यालय पर लाइन लगी थी। बैतालपुर के गोविदपुर निवासी विकास मणि की पत्नी अपने मासूम बेटे कृष्णा के साथ लाइन में खड़ी थी। एएसपी ने सभी की फरियाद सुनी और कृष्णा की बात सुनकर उन्होंने न्याय दिलाने का आश्वासन तो दिया, लेकिन मामला राजस्व का होने के चलते उन्हें राजस्व अधिकारियों तक भेज दिया। विकास की पत्नी का कहना है कि उसके ससुर बड़े बेटे को ही जमीन दे रहे हैं। प्रताड़ना के चलते ही वह अपने पति व बच्चे के साथ देवरिया शहर में किराए की मकान में रहती हैं। जनवरी में ससुर ने महंगी जमीन जेठ को दे दी है।

chat bot
आपका साथी