हाईस्कूल में शुभम जिला टॉपर और सिद्धि दूसरे स्थान पर

जीवन मार्ग सोफिया सेकेंडरी स्कूल व कांवेंट स्कूल सलेमपुर का परिणाम घोषित -तीसरे स्थान पर आए रोहित श्रीवास्तव ने 97 फीसद अंक हासिल किया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:38 PM (IST)
हाईस्कूल में शुभम जिला टॉपर और सिद्धि दूसरे स्थान पर
हाईस्कूल में शुभम जिला टॉपर और सिद्धि दूसरे स्थान पर

देवरिया : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आइसीएसई और आइसीएस की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया। 10वीं में लिटिल फ्लावर स्कूल सलेमपुर के छात्र शुभम कुमार गुप्ता ने 98 फीसद अंक के साथ जिला टॉप किया। जीवन मार्ग सोफिया सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सिद्धि सिंह ने 97.2 फीसद अंक के साथ दूसरा व रोहित श्रीवास्तव ने 97 फीसद अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

हाईस्कूल परीक्षा में जीवन मार्ग सोफिया सेकेंडरी स्कूल सीसी रोड की छात्रा भाविका श्रीवास्तव 96.6, आदित्य कुमार मिश्र, मानस केडिया व कृष्णा शुक्ला 96, केशव अग्रवाल 94.2, रिया 93.8, आयुषी मिश्रा 92.4, प्रांजल कुमार सिंह 91.8, रिया गौर 91.4, स्वर्णिमा सिंह 91.3, खुशी 90.8 फीसद अंक हासिल किया।

सलेमपुर संवाददाता के अनुसार लिटिल फ्लावर स्कूल सलेमपुर हाईस्कूल की छात्रा श्रुति गुप्ता व अर्सलन अंसारी ने 96.6, श्रेया यादव 96, आदित्य कुमार 95.4, सचिन 94.6, रोहन कुमार 94.6, कैफ आलम 94.4, जान्हवी शर्मा 94.2, यमन भारद्वाज 93.2, शुभम मिश्रा 93, क्रिस एंग्लो आगस्टीन ने 93 फीसद अंक हासिल किया। इंटर में वैभवी बरनवाल रहीं जिला टॉपर

सलेमपुर: लिटिल फ्लावर स्कूल सलेमपुर जिले का एकमात्र विद्यालय है, जिसमें आइसीएस बोर्ड के तहत इंटर की पढ़ाई होती है। इंटर परीक्षा में वैभवी बरनवाल ने 86, रिया पांडेय व राजगुरु गुप्ता ने 85.5, शशांक सिंह ने 84.5, श्वेतांबर कुमार मिश्र ने 80.75, स्नेहा डालमिया ने 76.5 फीसद अंक हासिल किया। आइएएस बनना मेरा सपना सलेमपुर: लिटिल फ्लावर सलेमपुर के हाईस्कूल के जिला टॉपर शुभम कुमार गुप्ता का लक्ष्य आइएएस बनना है। शुभम ने बताया कि उसके पिताजी राज कुमार गुप्ता पड़री बाजार में गल्ला का व्यवसाय करते हैं। पिता की प्रेरणा से ही अच्छा अंक आया है। आगे भी मेरा प्रयास होगा कि और अधिक से अधिक अंक लाकर अपने अरमानों को पूरा करूं। डाक्टर बनकर करूंगी सेवा

सलेमपुर: लिटिल फ्लावर सलेमपुर के इंटर की टॉपर छात्रा वैभवी बरनवाल ने कहा कि वह डाक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती हूं। इसके लिए मैंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। नीट का आवेदन भी किया है। पहली बार प्रवेश परीक्षा में शामिल होना है। उम्मीद है कि पहले ही प्रयास में सफलता हासिल हो जाए।

chat bot
आपका साथी