आज से खुलेंगी चुनिदा दुकानें, रोस्टर जारी

देवरिया में लॉकडाउन फेज- चार में सुबह नौ से शाम छह बजे तक का समय दुकानों के खुलने के लिए निर्धारित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 10:21 PM (IST)
आज से खुलेंगी चुनिदा दुकानें, रोस्टर जारी
आज से खुलेंगी चुनिदा दुकानें, रोस्टर जारी

देवरिया: लॉकडाउन फेज चार में पांच दिन के लिए डीएम अमित किशोर ने चुनिदा दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। इस दौरान लोगों को शारीरिक दूरी व मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। यह रियायत हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लागू नहीं होगा। रविवार की साप्ताहिक बंदी सभी दुकानों पर लागू होगी। 26, 28 व 30 मई को खुलेंगी यह दुकानें

किराना, गल्ला, मोबाइल, घड़ी, चश्मा बिक्री व रिपेयरिग, कास्टमेटिक्स, होम एप्लायंसेज टीवी व फ्रिज आदि, जूता, चप्पल, टायर व ट्यूब, वाहन शो रूम, आटो पार्टस, फर्नीचर, बैग अटैची व बर्तन की दुकानें सुबह नौ बजे से सायं छह बजे तक खुलेंगी। 27 व 29 मई को खुलेंगी यह दुकानें

स्टेशनरी, इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल बिक्री व मरम्मत, मिठाई, झाडू, मिट्टी के बर्तन, ज्वेलर्स, कपड़े की दुकानें सुबह नौ से शाम छह बजे तक खुलेंगी। रविवार को भी खुली रहेंगी यह दुकानें

दवा की दुकानें, बेकरी, अंडा, दूध, ब्रेड, बिल्डिग मैटेरियल, खाद, बीज, कृषि यंत्रों के स्पेयर पा‌र्ट्स, साइकिल, मोटर साइकिल के पंचर व मरम्मत की दुकानें, प्लंबर रोज सुबह नौ से शाम छह बजे तक खुलेंगी। दोपहर दो से पांच बजे तक खुलेंगी दुकानें

मछली, मीट की दुकानें प्रतिदिन व रविवार को भी दो बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगी। बंद रहेंगे यह प्रतिष्ठान

बड़े शो-रूम, बड़ी दुकानें, काम्प्लेक्स, शापिग माल, होटल आदि पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। 26 से 30 मई तक का रोस्टर जारी किया गया है। लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। मास्क का प्रयोग अनिवार्य है।

अमित किशोर, जिलाधिकारी

------------------------

chat bot
आपका साथी