दर्द दे रहीं जर्जर सड़कें, जिम्मेदार बेपरवाह

जागरण संवाददाता सलेमपुर तहसील क्षेत्र में सड़कों की हालत जर्जर है। कोई भी सड़क ऐसी नह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:38 PM (IST)
दर्द दे रहीं जर्जर सड़कें, जिम्मेदार बेपरवाह
दर्द दे रहीं जर्जर सड़कें, जिम्मेदार बेपरवाह

जागरण संवाददाता, सलेमपुर : तहसील क्षेत्र में सड़कों की हालत जर्जर है। कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जिस पर गढ्डों की भरमार न हो। ऐसे में लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सब कुछ जानते हुए भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं।

सलेमपुर-भागलपुर मार्ग, मुसैला-भागलपुर मार्ग, उसरहा मोड़ से सोहनाग, धनौती मार्ग, करौता-पिपरारामधर मार्ग, लाररोड से बरडीहा परशुराम मार्ग, बढया हरदो से रेवली, महदहा से- डुमवलिया, सलेमपुर-पयासी, सजाव से अजना, दवन पिपरा से गोंडवली, धनगड़ा से सहजौर, इटहुरा हजाम से सरवन पिपरा, रेवली-नेमा, लक्ष्मण चौराहा से धरमेर-महलिया, मईल से भागलपुर आदि प्रमुख स्थानों को जाने वाली सड़कों की स्थिति बदहाल है। वर्तमान में पंचायत चुनाव चल रहा है। अधिकारियों की गाड़ियां हर रोज इन टूटी सड़कों पर दौड़ रही हैं लेकिन इनको भी इन सड़कों की चिता नहीं है। इसी तरह भागलपुर की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन दूसरे ही दिन कार्य ठप हो गया है। क्षेत्र के लोगों को गड्ढायुक्त सड़कों पर सफर करना पड़ रहा है। राहगीरों की सुनिए पीड़ा:

मगहरा से जमुआ होते हुए तहसील मुख्यालय को जाने वाली करीब 6 किमी सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल है। दिन में तो किसी तरह इस सड़क से लोग यात्रा कर लेते हैं लेकिन राम में राहगीर आए दिन गढ्ढे में गिरकर घायल हो रहे हैं। -धनेश यादव, सोनहुला

--------- धनौती ढाला से कुण्डौली तक सड़क की स्थिति काफी बद्दतर है। इस सडक के लिए कई बार-धरना प्रदर्शन व चक्का जाम के बाद भी अब तक सड़क पूरा नहीं हो सका। एक सप्ताह पूर्व सड़क का निर्माण शुरू किया गया लेकिन पुन:बजट का रोना रोकर ठीकेदार ने कार्य बंद कर दिया है। - मनीष कुशवाहा,मनिहारी

- करौता से पिपरा रामधर की सड़क पूरी तरह गढ्ढे में तब्दील हो गई है। लोग इस सड़क से पैदल चलने में भी डर रहे हैँ। इस सड़क की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन इसकी मरम्मत नहीं हो सकी। सड़क नहीं बना तो बारिश के समय में लोगों को गांव से निकलना मुश्किल हो जाएगा।- धनंजय चतुर्वेदीकरौता --

सड़कों के मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है। कुछ सड़कों का प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजा गया है। स्वीकृति मिलने व धन अवमुक्त होने के बाद मरम्मत की कार्रवाई की जाएगी। कमल किशोर, अधिशासी अभियंता

पीडब्ल्यूडी -- कोल्हुआ - पड़री झिल्लीपार मार्ग जर्जर, बढी परेशानी पड़री बाजार : क्षेत्र के भरथुआ-भटनी मार्ग के बीच से कटकर कोल्हुआ से पड़री झिल्लीपार जा रहा मार्ग जर्जर हो गया है। तीन किलोमीटर की यात्रा करने में ही यात्रियों का पसीना छूट जाता है। कोल्हुआ से घुसरी मिश्र, पड़री बाजार, कोला, पड़री झिल्लीपार होते हुए यह मार्ग सिसईं चौराहे तक जाता है। इस मार्ग पर बने बड़े - बड़े गड्ढे एवं बिखरे बोल्डर तथा छटक रहे गिट्टियों के कारण राहगीरों का राह चलना मुश्किल हो गया है। चार वर्ष पूर्व निर्मित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बना यह मार्ग दुर्घटना का कारण भी बन रहा है। आये दिन यात्री इस पर घायल हो रहे हैं। क्षेत्र के संजय कुमार सिंह, पंकज राय, मनीष मद्धेशिया, पुलस्त्य पाण्डेय आदि ने इसके पूर्ण मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण की मांग की है।

chat bot
आपका साथी