परीक्षा केंद्र बने विद्यालय नहीं बनेंगे मतगणना केंद्र

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो चुका है। इसी बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए मतगणना केंद्र तय किए जाने का निर्देश मिला। आनन-फानन में चौदह ब्लाकों के बीडीओ ने परीक्षा केंद्र बने विद्यालयों को मतगणना केंद्र के रूप में प्रस्तावित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:14 AM (IST)
परीक्षा केंद्र बने विद्यालय नहीं बनेंगे मतगणना केंद्र
परीक्षा केंद्र बने विद्यालय नहीं बनेंगे मतगणना केंद्र

देवरिया: यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्र बने चौदह विद्यालयों को जिला प्रशासन ने मतगणना केंद्र निर्धारित कर दिया है। शासन से परीक्षा केंद्र बने विद्यालयों को मतगणना केंद्र नहीं बनाने के फरमान आने के बाद अब बदलने की तैयारी है। सभी विकास खंडों के बीडीओ अब नए विद्यालयों को तलाशने में जुट गए हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो चुका है। इसी बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए मतगणना केंद्र तय किए जाने का निर्देश मिला। आनन-फानन में चौदह ब्लाकों के बीडीओ ने परीक्षा केंद्र बने विद्यालयों को मतगणना केंद्र के रूप में प्रस्तावित कर दिया। जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय के प्रभारी अधिकारी सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन ने 23 मार्च को मतगणना केंद्र तय कर दिए। शासन के निर्देश पर सीडीओ ने 26 मार्च को डीआइओएस से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी। जांच में पता चला कि देसही देवरिया ब्लाक में श्रीठाकुर प्रसाद राव गणतंत्र इंटर कालेज, भाटपाररानी में बीआरडी कृषक इंटर कालेज, सलेमपुर में बापू इंटर कालेज, भागलपुर में बीजीएम इंटर कालेज, बरहज में हर्षचंद्र इंटर कालेज बरहज, बनकटा में स्व.बब्बन सिंह इंटर कालेज रतसिया कोठी, लार में स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मठलार, गौरीबाजार में चंद्रशेखर इंटर कालेज देवगांव, भलुअनी में अभयनंदन शिक्षण संस्थान शिवधरिया, रुद्रपुर में सतासी इंटर कालेज, पथरदेवा में महाराणा प्रताप इंटर कालेज कुर्मीपट्टी, रामपुर कारखाना में अशोक इंटर कालेज डुमरी, भटनी में सुभाष इंटर कालेज, तरकुलवा में शहीद रामचंद्र विद्यार्थी इंटर कालेज बसंतपुर घूसी को मतगणना केंद्र निर्धारित किए गए हैं। यह सभी विद्यालय पूर्व में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि देवरिया सदर विकास खंड के लिए मतगणना केंद्र बनाए गए महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। बैतालपुर विकास खंड के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय औराचौरी को मतगणना केंद्र बनाया गया है। सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि परीक्षा केंद्र बनाए गए विद्यालयों को मतगणना केंद्र नहीं बनाया जाएगा। सभी संबंधित बीडीओ को नए विद्यालय भवन तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। 736 मतदान केंद्रों पर रहेगी प्रशासन की नजर

देवरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जारी है। जिला प्रशासन ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस केंद्रों को चिह्नित करने का कार्य पूरा कर लिया है। इन केंद्रों पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। जिले के 1185 ग्राम पंचायतों में 1463 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 727 सामान्य व 736 केंद्र संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस शामिल हैं। भाटपाररानी, सलेमपुर, बनकटा, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भटनी व तरकुलवा में एक भी अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र नहीं हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि संवेदनशील, अति संवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र चिह्नित कर लिए गए हैं। इन केंद्रों पर विशेष नजर रहेगी।

chat bot
आपका साथी