350 पंचायत भवन बने क्वारंटाइन सेंटर

जागरण संवाददाता देवरिया बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब हर गांवो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:13 PM (IST)
350 पंचायत भवन बने क्वारंटाइन सेंटर
350 पंचायत भवन बने क्वारंटाइन सेंटर

जागरण संवाददाता, देवरिया: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब हर गांवों में क्वारंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी तेज दी है। अभी तक जिले में 350 पंचायत भवनों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जल्द ही जिले के परिषदीय विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर बना दिया जाएगा।

जिले में अब हर दिन 500 से अधिक कोरोना संक्रमण के केस आ रहे हैं। पंचायत चुनाव के बाद संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसको देखते हुए गांव-गांव में लोगों को चिह्नित करने के साथ ही क्वारंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी तेज हो गई है।

जिले में 2122 परिषदीय विद्यालय हैं, इन्हें क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इस क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आने वाले लोगों को रखा जाएगा। साथ ही जिन परिवार में कोई संक्रमित है और उसे रहने के लिए अलग से कमरा नहीं है तो उसे भी इस क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने का कार्य चल रहा है। मतदान के चलते विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर नहीं बनाया गया था।

-

अचिकित्सक की कोरोना से मौत

देवरिया: शहर के पुरवा चौराहा के रहने वाले बाल रोग विशेषज्ञ डा.अतुल श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित थे। बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद शहर के चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गई।

11 में से एक यात्री निकला पाजिटिव

देवरिया: महानगरों से आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर है। मुंबई से आ रही दादर एक्सप्रेस से सदर रेलवे स्टेशन पर 11 यात्री उतरे, जिनकी स्वास्थ्य टीम ने कोरोना जांच की। जांच में एक यात्री पाजिटिव पाया गया। जिसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

------

यहां करें फोन मिलगी मदद:कोविड हेल्पलाइन नंबर जनपद देवरिया

05568 222505

05568 220926

05568 222261

05568 222318

05568 220071

05568 225320

05568 225325

05568 225351

05568 225352

05568 225353

05568 222749

मोबाइल नंबर 9450494933

chat bot
आपका साथी