पुरुष वर्ग में रुस्तम व महिला वर्ग में पूजा ने मारी बाजी

महिला वर्ग में गोरखपुर की पूजा वर्मा प्रथम देवरिया की काजल पासवान द्वितीय व देवरिया की ही आंचल तृतीय स्थान पर रही। गोरखपुर की पूजा पासवान व घांटी बाजार की अमृता कुमार क्रमश चौथे व पांचवे स्थान पर रहीं। क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक गजाला लारी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:59 PM (IST)
पुरुष वर्ग में रुस्तम व महिला वर्ग में पूजा ने मारी बाजी
पुरुष वर्ग में रुस्तम व महिला वर्ग में पूजा ने मारी बाजी

देवरिया: स्थानीय विकास खंड के एकडंगा में युवा जागरण एथलेटिक्स संस्था वीरसिंहपुर के संयोजन में आयोजित शहीद रिकू सिंह, विजय मौर्या व वासुदेव कुशवाहा क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में चौरीचौरा के रुस्तम पासवान तथा महिला वर्ग में गोरखपुर की पूजा वर्मा ने खिताब अपने नाम किया। आयोजक मंडल के दिनेश प्रसाद ने बताया कि क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में 54 प्रतिभागियों तथा महिला वर्ग में 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग के लिए यह दौड़ प्रतियोगिता पांच किलोमीटर की थी जबकि महिला वर्ग के लिए प्रतियोगिता तीन किलोमीटर की रखी गयी थी। पुरुष वर्ग में चौरीचौरा के धावक रूस्तम पासवान प्रथम रहे जबकि गोरखपुर रेलवे के धावक अभय यादव दूसरे, भटनी के विजय गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ सुनील कुमार व रामेश्वर गौंड क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज रहे।

महिला वर्ग में गोरखपुर की पूजा वर्मा प्रथम, देवरिया की काजल पासवान द्वितीय व देवरिया की ही आंचल तृतीय स्थान पर रही। गोरखपुर की पूजा पासवान व घांटी बाजार की अमृता कुमार क्रमश: चौथे व पांचवे स्थान पर रहीं। क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक गजाला लारी ने किया तथा प्रतियोगिता समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण भी किया। यहां दिनेश प्रसाद, शत्रुघ्न प्रजापति, बृजेश कुशवाहा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा व अजय यादव बृजेश कुशवाहा, धर्मेंद्र यादव, शंभू यादव, पंकज सिंह, कुंदन सिंह, मुन्ना सिंह, प्रमोद सिंह व तेजबहादुर आदि मौजूद रहे।

योग प्रतियोगिता में शिक्षकों ने दिखाया दमखम

पथरदेवा बीआरसी परिसर में शुक्रवार को परिषदीय शिक्षकों का योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो पुरुष व दो महिला शिक्षकों का चयन किया गया। चयनित शिक्षक तीन दिसंबर को डायट रामपुर कारखाना में आयोजित होने वाले जनपदीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद ने योग अपनाएं, जीवन बचाएं की थीम पर बेसिक शिक्षा विभाग में योग प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्देश दिया है। पथरदेवा में शिक्षकों की ब्लाक स्तरीय योग प्रतियोगिता में ब्लाक व्यायाम शिक्षक रंजय कुमार पांडेय ने शिक्षकों को आसन व प्राणायाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न योगासान किया। पुरुष वर्ग में नंदलाल भारती, महेश गुप्ता व महिला में श्वेता पांडेय और डिपल सिंह का चयन किया गया। निर्णायक मंडल में ब्लाक व्यायाम शिक्षक रंजय पांडेय व करुणेश दूबे रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सफीक अहमद खां, नरेंद्र सिंह, रमेश तिवारी, बृजलाल यादव, नीलम व महिमा प्रसाद मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी