सपा के फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी

देवरिया में सपा कार्यालय पर बैठक में घोषित किए गए नाम।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 11:00 AM (IST)
सपा के फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
सपा के फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी

देवरिया: समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी छात्र सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी एवं समाजवादी यूथ ब्रिगेड की संयुक्त बैठक समाजवादी पार्टी के पोस्टमार्टम चौराहा स्थित जिला कार्यालय में सयुस के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में देवरिया सदर उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। मुख्य अतिथि समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविद गिरी जी ने कहा कि युवा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है।

सभी कार्यकर्ताओं को सेक्टर व बूथ स्तर पर जिम्मेदारी देकर उनको गांव-गांव भेजा जा रहा है। ओपी यादव ने कहा कि कार्यकर्ता गांवों में जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को बताने का कार्य करेंगे।

छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव, समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष कैलाश पति सैथवार, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम, प्रदेश सचिव धर्मवीर गुप्ता, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी