लेखपालों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल जताया विरोध

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने संपूर्ण समाधान दिवस के बाद मोटरसाइकिल जुलूस निकाल अपना विरोध जताया। लेखपालों ने शासन से आठ सूत्रीय समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 11:28 PM (IST)
लेखपालों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल जताया विरोध
लेखपालों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल जताया विरोध

देवरिया : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने संपूर्ण समाधान दिवस के बाद मोटरसाइकिल जुलूस निकाल अपना विरोध जताया। लेखपालों ने शासन से आठ सूत्रीय समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की।

लेखपालों ने तहसील परिसर से नगर में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। लेखपालों की मांग है कि लेखपालों का ग्रेड पे 2800 किया जाए, मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाय, एसीपी विसंगति दूर की जाय, शैक्षिक योग्यता स्नातक किया जाय, लेखपालों का नाम उप राजस्व निरीक्षक किया जाय। पोन्नत में काडर रिव्यू की जाय। पेंशन विसंगति, कृषि विभाग के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रति लाभार्थी 18 रुपये मानदेय दिया जाय। जुलूस निकालने वालों में जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय, अमरेंद्र तिवारी, ब्रजेश श्रीवास्तव, नर्वदेश्वर मिश्र, शैलेष कुमार, रामदास, सुमित श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। भाटपाररानी में लेखपालों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस

भाटपाररानी, देवरिया : स्थानीय तहसील के लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। तहसील परिसर से मोटरसाइकिल जुलूस स्टेशन परिसर होते हुए तहसील परिसर पहुंचा, जहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान तहसील अध्यक्ष ध्रुव कुशवाहा, मंत्री उमेश यादव, आलोक मिश्रा, पंकज सिंह, गुलाम रसूल, रामबाबू चौरसिया, सचितानंद उपाध्याय, भालेन्दू सिंह, विजय, लक्ष्मीकांत चौहान आदि मौजूद रहे। लेखपालों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस

बरहज, देवरिया: लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष सुकेश तिवारी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। जुलूस तहसील परिसर से शुरू होकर नगर के प्रमुख चौराहे से होते हुए तहसील परिसर पहुंचकर समाप्त हो गया। सुकेश ने कहा कि साइकिल भत्ता को मोटरसाइकिल भत्ता में परिवर्तित करने के लिए चार साल से संघर्ष किया जा रहा है। इस दौरान गिरिजेश यादव, मंत्री संदीप यादव, उपाध्यक्ष योगेंद्र कुमार, संजीव गुप्त, दिग्विजय नाथ मिश्र, गणेश शंकर तिवारी, वसंत राज, आशुतोष निषाद, सूरज, पवन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी