अनशन शुरू होने होते ही डॉक्टर की तैनाती

देवरिया के ठेंगवल पीएचसी पर डाक्टर की तैनाती की मांग को लेकर आंदोलन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:05 AM (IST)
अनशन शुरू होने होते ही डॉक्टर की तैनाती
अनशन शुरू होने होते ही डॉक्टर की तैनाती

देवरिया: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेंगवल में चिकित्सक की तैनाती सहित 22 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई ने अस्पताल परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया। अनशन की खबर मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार पांडेय अस्पताल पर पहुंचे और तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवली में तैनात चिकित्सक डॉ. रजत कुमार को तीन दिन ठेंगवल में मरीज देखने को कह कर अनशन तोड़वाया।

इसके अलावा मांग पत्र में शामिल विभिन्न सड़कों के निर्माण व अन्य मांगों के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराने का आश्वासन दिया। अनशन के समर्थन में धनंजय यादव, सूरज यादव, प्रधान संजय यादव, रामबिलास राजभर आदि उपस्थित रहे।

कोरोना महामारी के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो साल से चिकित्सक की तैनाती न होने के चलते आम जनता परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

chat bot
आपका साथी