पोलिग पार्टियां रवाना, सोलह मतदान केंद्रों पर आज होगा मतदान

एक दिसंबर को होने वाले गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 12:01 AM (IST)
पोलिग पार्टियां रवाना, सोलह मतदान केंद्रों पर आज होगा मतदान
पोलिग पार्टियां रवाना, सोलह मतदान केंद्रों पर आज होगा मतदान

जागरण संवाददाता, देवरिया: एक दिसंबर को होने वाले गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय से मतदान पार्टियां 16 मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गईं। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जिले में कुल 3358 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। मतदान के बाद सील मतपेटियां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में संग्रहित की जाएगी। इसके बाद डीएम की अनुमति से मजिस्ट्रेट की अभिरक्षा में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ बड़े वाहन से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में जमा किया जाएगा। तीन दिसंबर को मतगणना होगी। वहीं रवानगी स्थल पर प्रभारी सीडीओ सुमित यादव, सीआरओ अमृतलाल बिद, एडीएम प्रशासन राकेश पटेल, एसडीएम संजीव यादव, सीओ निष्ठा उपाध्याय, डीआइओएस पीके शर्मा, प्रभारी बीएसए विनोद त्रिपाठी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। 16 सेक्टर व सात जोनल मजिस्ट्रेट तैनात

16 सेक्टर व सात जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सभी मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पर्यवेक्षण के लिए माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है, जो मतदान की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। यह पहचान पत्र होंगे मान्य मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राज्य व केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक क्षेत्रों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए अधिकारिक पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि व डिप्लोमा का मूल प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता पहचान पत्र। -मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं।

अमित किशोर, डीएम

chat bot
आपका साथी