पूर्व मंत्री के मैदान में आते ही बढ़ी सरगर्मी

देवरिया विधान सभा सीट पर उप चुनाव को लेकर तेज हुई राजनीति।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:07 AM (IST)
पूर्व मंत्री के मैदान में आते ही बढ़ी सरगर्मी
पूर्व मंत्री के मैदान में आते ही बढ़ी सरगर्मी

देवरिया: देवरिया विधान सभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने भले ही अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा सोमवार की देर शाम तक नहीं की थी लेकिन पूर्व मंत्री व पार्टी के कदावर नेता ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने अपने प्रतिनिधि बलवंत सिंह के माध्यम से नामांकन पत्र मंगवाया। इसके बाद सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गई है।

टिकट के दावेदार कई हैं लेकिन पूर्व मंत्री के अचानक मैदान में आने से चर्चा तेज हो गई है। टेलीफोन पर जागरण से बातचीत में पूर्व मंत्री त्रिपाठी ने कहा कि सपा से मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। राष्ट्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिल गई है कल टिकट की औपचारिकता पूरी होने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। उसके बाद नामांकन पत्र दाखिल करूंगा।

उधर सपा में टिकट के अन्य दावेदारों में पूर्व मंत्री के नामांकन पत्र मंगाने की खबर लगते ही मायूसी छा गई। हालांकि राष्ट्रीय नेतृत्व जो तय करेगा उस फैसले के साथ सभी दावेदार रहने की बात कह रहे हैं।

chat bot
आपका साथी