जिला बदर अपराधियों के दरवाजे पर पहुंची पुलिस

पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची के निर्देश पर पुलिस ने जिला बदर अपराधियों के दरवाजे पर सोमवार की रात दस्तक दी। अचानक पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। हालांकि इस दौरान कोई भी जिला बदर अपराधी घर पर नहीं मिला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:45 PM (IST)
जिला बदर अपराधियों के दरवाजे पर पहुंची पुलिस
जिला बदर अपराधियों के दरवाजे पर पहुंची पुलिस

देवरिया : पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची के निर्देश पर पुलिस ने जिला बदर अपराधियों के दरवाजे पर सोमवार की रात दस्तक दी। अचानक पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। हालांकि इस दौरान कोई भी जिला बदर अपराधी घर पर नहीं मिला।

जनपद में छह माह के लिए चौदह अपराधियों को जिला बदर किया गया है। सोमवार की रात एसपी ने निर्देश दिया कि सभी जिला बदर अपराधी के दरवाजे पर पहुंच यह जांच किया जाए कि कोई भी अपराधी अपने घर पर तो नहीं निवास कर रहा है। निर्देश के क्रम में पुलिस ने जांच की, जिसमें शशिकांत उर्फ रवि यादव पुत्र र¨वद्र यादव निवासी कुरमौल उर्फ बक्शी थाना बनकटा, र¨वद्र यादव निवासी कुरमौल उर्फ बक्शी थाना बनकटा, अशोक कुमार मिश्र निवासी नूनखार थाना खुखुंदू, राजकुमार निवासी फतेहपुर गिदहा थाना कोतवाली रुद्रपुर, चंद्रभूषण निवासी पड़री गजराज थाना मईल, अंकू ¨सह निवासी बिजौली तिवारी थाना बरहज, रामप्रवेश यादव निवासी परसिया देवार थाना बरहज, डीएम ¨सह निवासी बिजौली तिवारी थाना बरहज, विनय प्रताप ¨सह निवासी तेलिया कला थाना मईल, भरत ¨सह निवासी तेलिया कलां थाना मईल, दीपक राम निवासी भेड़ी थाना एकौना, ¨पटू मद्धेशिया निवासी गुजरी उपनगर रामपुर कारखाना, रामप्रकाश यादव निवासी परसिया देवार थाना बरहज, घनश्याम ¨सह निवासी लगड़ा बाजार थाना भलुअनी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी