पुलिस के लिए चुनौती बना छह हत्याओं का पर्दाफाश

मदनपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी की हुई हत्या के मामले में आइजी ने एक पखवारा के अंदर घटना का पर्दाफाश करने का समय दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 01:30 AM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 01:30 AM (IST)
पुलिस के लिए चुनौती बना छह हत्याओं का पर्दाफाश
पुलिस के लिए चुनौती बना छह हत्याओं का पर्दाफाश

देवरिया: जनपद में हाल के दिनों में हुई लूट व हत्या की घटनाओं का तो पुलिस चंद दिनों में ही पर्दाफाश कर चुकी है, लेकिन छह ऐसी जघन्य हत्याएं हुई हैं, जिनका पर्दाफाश चुनौती बना हुआ है। चार महिला व एक युवक के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मदनपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी की हुई हत्या के मामले में आइजी ने एक पखवारा के अंदर घटना का पर्दाफाश करने का समय दिया है। केस एक: दस जुलाई 2020 को सलेमपुर कोतवाली के मनिहारी के समीप बोरे से महिला का शव बरामद किया गया। महिला का सिर, धड़, हाथ व पैर काट कर अलग-अलग बोरे में फेंका गया था। कपड़े भी नहीं थे। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया, लेकिन आज तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने बताया कि टीमें लगी हैं, जल्द ही इन घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। केस दो : भलुअनी थाना क्षेत्र में 22 अगस्त 2020 को एक युवक की लाश धान के खेत से बरामद की गई, लोग हत्या कर शव खेत में फेंकने की बात कह रहे हैं। युवक के शरीर पर कपड़े तक नहीं थे। पुलिस अभी तक शव की शिनाख्त तक नहीं कर सकी है। केस तीन : सदर कोतवाली के औराचौरी के समीप जनवरी माह में एक महिला का शव बरामद किया गया, गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी,शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। केस चार: एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम कोल केसर के समीप तालाब से एक युवती का शव 20 फरवरी की शाम बरामद किया गया। युवती की हत्या कर शव तालाब में डालने की बात कही जा रही है। केस पांच: एकौना थाना क्षेत्र के माझा नारायण गांव के समीप राप्ती नदी से 20 फरवरी की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया, शव बोरे में था। केस छह: मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घास काटने गई किशोरी की हत्या कर दी गई और शव खेत में ही फेंक दिया गया। 23 फरवरी को किशोरी का शव बरामद किया गया।

chat bot
आपका साथी