सीएम तक नहीं पहुंच पाईं तो दूर से प्रणाम कर लौटीं

देवरिया आए मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए छत पर चिलचिलाती धूप में खड़े रहे लोग।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:00 AM (IST)
सीएम तक नहीं पहुंच पाईं तो दूर से प्रणाम कर लौटीं
सीएम तक नहीं पहुंच पाईं तो दूर से प्रणाम कर लौटीं

देवरिया: सूबे के मुखिया गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ शनिवार को देवभूमि देवरिया आए थे। शहर के चीनी मिल परिसर में उनके दर्शन के लिए आया एक तबका ऐसा भी था जो गैर राजनीतिक और गोरक्ष नाथ मंदिर के महंत के दर्शन व आशीर्वाद के लिए आया था। हालांकि उन्हें निराशा हाथ लगी महंत योगी के पास जाने का अवसर नहीं मिला। महराज व भक्तों के बीच में पुलिस बाधा बन गई। बावजूद इसके महिलाएं छत से व हेलीपैड की बैरिकेडिग के पास खड़े होकर अपने महराज जी का दर्शन कीं।

रामनाथ देवरिया से आर्इं सुखराजी देवी, राजमती देवी, देवरिया खास की सुमंती देवी, बरहज रोड की विद्यावती, उर्मिला, चमेली आदि दर्जनों महिला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने रोका कि पास और कोरोना की जांच रिपोर्ट होगी तभी अंदर जा सकती हैं। ऐसे में महिलाएं कार्यक्रम स्थल के समीप अपने एक परिचित के मकान की छपर चढ़ गईं और मुख्यमंत्री के आगमन की प्रतीक्षा करने लगीं। हेलीपैड पर सीएम ने जब चारो तरफ हाथ हिला कर अभिवादन किया तो सभी महिलाओं ने दोनों हाथ जोड़ कर, सिर झुका कर श्रद्धा भाव से महंत का प्रणाम किया। जब मुख्यमंत्री ने वाहन की बजाय पैदल हेलीपैड से मंच की तरफ जाने का निर्णय लिया तो सभी महिलाएं छत से जल्दी-जल्दी नीचे उतरीं और पुलिस के रोकने के बाद भी बैरिकेडिग तक पहुंच गई। महिलाओं ने कहा कि काफी दिन हो गए थे। महराज जी के दर्शन नहीं हुए थे। गोरक्षनाथ मंदिर गोरखपुर कई बार जा चुके लेकिन दर्शन नहीं हो रहे थे।

chat bot
आपका साथी