शोभायात्रा में असलहा लहराने वाले दो युवकों को पुलिस ने दबोचा

सदर कोतवाली के चक सराय बदल दास में सरस्वती पूजन मनाया गया। इस दौरान कुछ युवक डीजे पर डांस करते हुए असलहा लहराए दूसरे दिन जब शोभायात्रा निकली तो उसमें भी इनके द्वारा असलहा लहराया गया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शनिवार को वायरल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 12:43 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 12:43 AM (IST)
शोभायात्रा में असलहा लहराने वाले दो युवकों को पुलिस ने दबोचा
शोभायात्रा में असलहा लहराने वाले दो युवकों को पुलिस ने दबोचा

देवरिया: सरस्वती पूजन के बाद निकाली गई शोभायात्रा में असलहा लहराने वाले दो युवकों को शनिवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही असलहा भी बरामद कर लिया है। फरार चल रहे छह युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

सदर कोतवाली के चक सराय बदल दास में सरस्वती पूजन मनाया गया। इस दौरान कुछ युवक डीजे पर डांस करते हुए असलहा लहराए, दूसरे दिन जब शोभायात्रा निकली तो उसमें भी इनके द्वारा असलहा लहराया गया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शनिवार को वायरल हो गया। देर रात पुलिस ने असलहा लहराने वाले मोनू गुप्ता व अवधेश गुप्ता निवासीगण चक सराय बदल दास को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इसमें शामिल हिमांशु गुप्ता, सूरज गोड़, अंशू पटेल, श्याम बदन, पीतांबरा व शुभम निवासीगण चक सराय बदल दास अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी में पुलिस टीम जुटी हुई है। कोतवाल राजू सिंह ने कहा कि फरार चल रहे छह आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अवैध कट्टा व कारतूस बरामद कर लिया गया है। रंजिश में युवक को मारा चाकू

देवरिया: भाटपारानी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बेलपार पंडित निवासी हीरालाल गोड़ व एक युवक में रंजिश चल रही है। रविवार की दोपहर दोनों आपस में भिड़ गए और मारपीट कर लिए। जब शाम को हीरा लाल बाजार से अपने घर जा रहा था, इस बीच उसे विवाद करने वाले युवक ने चाकू मार दिया। जिससे हीरा लाल घायल हो गए। इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है। मार्ग दुर्घटना में चार घायल

देवरिया: रुद्रपुर कोतवाली के डहरौली के समीप रविवार की दोपहर दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों में एकौना थाना क्षेत्र के निवासी जितेंद्र यादव, कोतवाली के डहरौली निवासी वशिष्ठ यादव, पारस, मदनपुर के बेलुआर निवासी घरभरन घायल हो गए। इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया।

chat bot
आपका साथी