धान की फसल को हल्दिया रोग से बचाने के लिए धरना

देवरिया के सलेमपुर में माकपा ने किया आंदोलन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:03 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:03 PM (IST)
धान की फसल को हल्दिया रोग से बचाने के लिए धरना
धान की फसल को हल्दिया रोग से बचाने के लिए धरना

देवरिया: सलेमपुर तहसील क्षेत्र के किसानों की धान के फसल में लगे हल्दिया रोग से हो रहे नुकसान से बचाव की मांग को लेकर सोमवार को मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने तहसील गेट पर धरना दिया। मांगें पूरा नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

कामरेड प्रेमचन्द यादव ने कहा कि मार्च से कोरोना महामारी की मार किसान झेल रहे हैं। किसी तरह मेहनत कर धान की फसल तैयार किए। फसल काफी अच्छी थी तो मौसम की मार के कारण नुकसान हो गया। जो फसल बची है उसे हल्दिया रोग ने चपेट में ले लिया है। जिला व तहसील प्रशासन से रोगों के बचाव व उपचार कराने एवं फसल नुकसान की जांच करा उन्हें मुआवजा दिलाने की मांग की। कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि किसानों को काफी क्षति पहुंची है। इसका मुआवजा मिलना चाहिए।

कामरेड सतीश कुमार, रियाज अंसारी, अनिल यादव, बलिन्दर मौर्य, जगदीश यादव, मुन्नीलाल, जयप्रकाश, विद्या निवास आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी