एक सड़क पर दो ग्राम पंचायतों ने कराया भुगतान

क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों ने एक ही सड़क पर अलग-अलग भुगतान करा लिया है। इसकी शिकायत भीखमपुर निवासी गोरख शर्मा ने जिलाधिकारी से की थी। डीएम ने इसकी जांच डीसी मनरेगा को सौंपी है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:18 PM (IST)
एक सड़क पर दो ग्राम पंचायतों ने कराया भुगतान
एक सड़क पर दो ग्राम पंचायतों ने कराया भुगतान

देवरिया : क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों ने एक ही सड़क पर अलग-अलग भुगतान करा लिया है। इसकी शिकायत भीखमपुर निवासी गोरख शर्मा ने जिलाधिकारी से की थी। डीएम ने इसकी जांच डीसी मनरेगा को सौंपी है।

ग्राम पंचायत भीखमपुर और कुशहरी के बीच एक ही सड़क को ढाई वर्ष में दोनों ग्राम पंचायतों में मिट्टी कार्य कराकर अलग-अलग भुगतान कराया है। यह कार्य ब्लाककर्मियों की मिलीभगत से संभव हो पाया है। भीखमपुर में लक्षन के खेत से हासिम के खेत मिट्टी भराई का कार्य हुआ है। इस संबंध में प्रभारी खंड विकास अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद जांच की गई है। जांच रिपोर्ट उपायुक्त श्रम रोजगार को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी