वार्षिक क्रीड़ा समारोह में प्रतिभागियों ने दिखाए दम

ट्रिपल जंप बालक वर्ग में मिथिलेश कुशवाहा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किया। सचिन यादव द्वितीय व कमलेश गुप्ता तृतीय डिसकस थ्रो बालक वर्ग में जयप्रकाश वर्मा प्रथम सचिन यादव द्वितीय व प्रशांत दूबे तृतीय स्थान पर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 12:45 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 02:20 AM (IST)
वार्षिक क्रीड़ा समारोह में प्रतिभागियों ने दिखाए दम
वार्षिक क्रीड़ा समारोह में प्रतिभागियों ने दिखाए दम

देवरिया : भाटपाररानी के मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज परिसर में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। ध्वजारोहण व मशाल जुलूस के साथ खेल का आगाज हुआ।

ऊंची कूद में सोनम कुशवाहा व ट्रिपल जंप में इंदू यादव ने बाजी मारी। ऊंची कूद में रेनू द्वितीय, सपना तिवारी तृतीय, ट्रिपल जंप में राजनंदनी द्वितीय, पूनम शर्मा तृतीय, बालिका वर्ग के लंबी कूद में सोनम कुशवाहा प्रथम, कृति द्वितीय, विशाधा यादव तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग लंबी कूद में संदीप कुमार प्रथम, कमलेश यादव द्वितीय व विकास मौर्य तृतीय स्थान पर रहा। उंची कूद बालक वर्ग में अरूण शर्मा प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय व मिथिलेश कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहा।

ट्रिपल जंप बालक वर्ग में मिथिलेश कुशवाहा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किया। सचिन यादव द्वितीय व कमलेश गुप्ता तृतीय, डिसकस थ्रो बालक वर्ग में जयप्रकाश वर्मा प्रथम, सचिन यादव द्वितीय व प्रशांत दूबे तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग भाला क्षेपण में श्वेता प्रथम, सोनी गुप्ता द्वितीय व नेहा तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग भाला क्षेपण में प्रशांत दूबे प्रथम, प्रभात पांडेय द्वितीय व ओमप्रकाश तृतीय स्थान पर रहे।

इससे पहले अतिथियों ने शुरुआत में सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पित किया व दीप जलाया। मुख्य अतिथि जदयू के प्रांतीय सचिव व संस्था के उपप्रबंधक पं. गिरीश चंद्र तिवारी ने कहा कि खेल विपरीत परिस्थितियों की चुनौती से निपटने की सीख देता है। विशिष्ट अतिथि डा.पवन राय ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है। अध्यक्षता प्राचार्य डा. राकेश कुमार ने की। इस दौरान डा. देवेंद्र प्रताप मिश्र, डा. हरिराम यादव, डा.कमलेश नारायण मिश्र, डा. मनोज कुमार, डा. सुधीर शुक्ल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी