चुनाव: शस्त्र जमा न करने पर 12 लोगों पर मुकदमा

जागरण संवाददाता देवरिया पंचायत चुनाव को देखते हुए निर्देश के बाद भी असलहा जमा न करने पर स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:22 AM (IST)
चुनाव: शस्त्र जमा न करने पर 12 लोगों पर मुकदमा
चुनाव: शस्त्र जमा न करने पर 12 लोगों पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, देवरिया: पंचायत चुनाव को देखते हुए निर्देश के बाद भी असलहा जमा न करने पर सदर कोतवाली पुलिस ने 12 लाइसेंसधारियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी ने पांच दिन पहले ही असलहा जमा करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद न जमा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा कोतवाली के विक्रमपुर बांसपार निवासी रमेश कुमार, रामनाथ देवरिया निवासी ओमप्रकाश मणि, सहजौली निवासी परमानंद यादव, साकेत नगर निवासी समी उल्लाह, रामाश्रय, मालवीय रोड निवासी प्रमोद कुमार अग्रवाल, गोरखपुर रोड निवासी महात्मा सिंह, शिवपुरी निवासी रामप्रताप यादव, मुंसफ कालोनी निवासी राजेश कुमार जायसवाल, आचार्य रामचंद्र शुक्ल कालोनी निवासी धर्मेंद्र सिंह, बरवा गोरस्थान निवासी हरिनारायण यादव व इंदू देवी पत्नी चंद्रप्रकाश सिंह कंचनपुर थाना तरकुलवा के खिलाफ दर्ज किया है।

-

गांव की सरकार चुनने की सरगर्मी तेज

जागरण संवाददाता,रुद्रपुर : चुनाव चिह्न आवंटित होने के साथ ही गांव की सरकार चुनने की सरगर्मी तेज हो गई है। इंटरनेट मीडिया प्रचार का सबसे सशक्त माध्यम हो गया है। बैनर, पोस्टर की बजाय प्रत्याशी अपने चहेतों को वाटसएप, फेसबुक सहित अन्य इंटरनेट नेटवर्किंग साइट पर चुनाव चिह्न के साथ अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर प्रचार का तरीका बदल दिए हैं। महिला उम्मीदवारों के साथ उनके स्वजन के भी फोटो इंटरनेट मीडिया पर हैं।

26 अप्रैल को चुनाव होना हैं। खात बात यह है कि इस बार उम्मीदवार किसी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहते। चुनाव आयोग के डर से सामूहिक आयोजन का दौर कम हो गया है। प्रत्याशी सामग्री घर पर ही भिजवा दे रहे हैं ताकि किसी की नजर न पड़े। गुपचुप तरीके से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की जा रही है ताकि दूसरे उम्मीदवार को भनक न लग सके । मतदाता क्या गुल खिलांएगे यह तो दो मई को पता चलेगा फिलहाल चुनाव जीतने में प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।

chat bot
आपका साथी