पंचायत भवन व शौचालय मिले अधूरे, लगाई फटकार

देवरिया उप निदेशक पंचायत गोरखपुर समरजीत यादव ने रामपुर कारखाना के छह से अधिक ग्राम पं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:17 PM (IST)
पंचायत भवन व शौचालय मिले अधूरे, लगाई फटकार
पंचायत भवन व शौचालय मिले अधूरे, लगाई फटकार

देवरिया: उप निदेशक पंचायत गोरखपुर समरजीत यादव ने रामपुर कारखाना के छह से अधिक ग्राम पंचायतों का मंगलवार को हाल जाना। सामुदायिक शौचालयों व पंचायत भवनों के निर्माण कार्य का सत्यापन किया। अधूरे व मानक के अनुरूप कार्य न पाए जाने पर फटकार लगाई। प्रधानों व सचिवों को 15 अगस्त के पूर्व पूरा कराने का निर्देश दिया।

विकास खंड रामपुर कारखाना के पोखर भिडा नागभर, बिशुनपुर कला, बैकुंठपुर, महुआ पाटन, लंगड़ा, पांडेपुर, बेलवा, मुंडेरा मिश्र व नौतन ग्राम पंचायत में बनाए गए पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य को देखा। सबसे पहले पोखरभिडा सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया, जहां पर सचिव योगेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे। इसके बाद ग्राम पंचायत महुआ पाटन में पहुंचकर के सामुदायिक शौचालय को देखा, जहां पर सीट नहीं लगा था। शौचालय बंद पड़ा था। जिसमें मोटर, नल अभी नहीं लगाए गए थे। स्वयं सहायता समूह को मानदेय भुगतान नहीं किया गया था। पंचायत भवन में कार्य होते पाया गया। दरवाजा व मिट्टी कार्य भी अधूरा था। जिसे पूरा करने को कहा गया। इसके बाद बिशुनपुर कला पहुंचे। समूह को मानदेय नहीं दिया गया। पुरुष शौचालय धंसा पाया गया। पंचायत भवन पूर्ण और अच्छा था। सचिव ज्ञान सिंह को शेष कार्य पूरा करने को निर्देश दिया। जांच के दौरान अधिकतर सामुदायिक शौचालय में ताला बंद पाया गया। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा संबंधित को इसके उपयोग कराए जाने का फरमान सुनाया ।

इस दौरान मंडलीय परियोजना प्रबंधक दिनेश चौधरी, एडीओ पंचायत रामपुर कारखाना बिदा सिंह, स्वछता विभाग से हरिकेश बहादुर शाही आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी