जिला अस्पताल की ओपीडी शुरू, कम पहुंचे मरीज

देवरिया में 24 मार्च को बंद हुआ था ओपीडी में मरीजों का इलाज।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:00 AM (IST)
जिला अस्पताल की ओपीडी शुरू, कम पहुंचे मरीज
जिला अस्पताल की ओपीडी शुरू, कम पहुंचे मरीज

देवरिया: जिला अस्पताल में करीब छह माह बाद ओपीडी सेवा शुरू हो हुई। गुरुवार को मूसलधार बारिश के कारण गिने चुने मरीज ही अस्पताल पहुंचे। परिसर में पानी लगने से मरीजों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल की ओपीडी सेवा 24 मार्च को बंद हुई थी।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए ओपीडी सेवा को शासन ने बंद कर दिया था। इस बीच सिर्फ सर्जिकल के मरीजों के लिए ही ओपीडी सेवा चल रही थी। इस वजह से मरीजों को इलाज में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिला अस्पताल में डा. एएम वर्मा, डा. एके वर्मा, डा. गलाम नबी आदि डाक्टर बैठे लेकिन ओपीडी पूरी तरह से खाली रहा। तकरीबन तीस से चालीस मरीज ही अस्पताल पहुंचे।

मेडिकल वार्ड में घुसा बारिश का पानी

जिला अस्पताल के मुख्य मेडिकल वार्ड में बारिश का पानी घुस गया। पानी वार्ड के कुछ ही हिस्से में प्रवेश किया है। यदि लगातार बारिश होती रही तो वार्ड में चारो तरफ पानी भर जाएगा। जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी