सेवानिवृत्त कर्मचारी से एक लाख रुपये की लूट

शहर के राघव नगर निवासी जयप्रकाश पांडेय सिचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका इलाहाबाद बैंक में खाता है। सोमवार को वह बैंक गए और एक लाख रुपये निकाल कर पैदल ही चले। अभी कुछ ही दूर चले थे कि दो युवक बाइक से आए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 12:32 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 12:32 AM (IST)
सेवानिवृत्त कर्मचारी से एक लाख रुपये की लूट
सेवानिवृत्त कर्मचारी से एक लाख रुपये की लूट

देवरिया: शहर के राजकीय बाल गृह के समीप बाइक सवार बदमाशों ने सिचाई विभाग से सेवानिवृत्त एक कर्मचारी से सोमवार को दिन-दहाड़े एक लाख रुपये लूट लिया। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला। साथ ही जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर देने का आश्वासन दिया है।

शहर के राघव नगर निवासी जयप्रकाश पांडेय सिचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका इलाहाबाद बैंक में खाता है। सोमवार को वह बैंक गए और एक लाख रुपये निकाल कर पैदल ही चले। अभी कुछ ही दूर चले थे कि दो युवक बाइक से आए और बताए कि चाचा आपके लड़के मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए हैं। वह हड़बड़ा कर बाइक सवार युवकों के साथ चल दिए। बाल गृह के पास पहुंचते ही एक युवक ने असलहा लगा दिया और झोले में रखा एक लाख रुपये लेकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और आसपास बैंक व एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। कोतवाल राजू सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है। प्रथम ²ष्टया मामला लूट नहीं, टप्पेबाजी की लग रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

देवरिया: बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग चेक पोस्ट पर सोमवार की दोपहर वाहन चेकिग के दौरान पुलिस ने पिकअप से को पकड़ लिया। तलाशी लेने के दौरान पिकअप से आठ पेटी देसी शराब बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसमें वीरेंद्र यादव पुत्र चंद्रशेखर चौधरी निवासी साठोखोर थाना हुसैनगंज जिला सिवान बिहार व अजय कुमार पुत्र रामनाथ सिंह निवासी लक्ष्मीचक थाना बड़हरिया जिला सिवान शामिल हैं। बाइक छिनैती के मामले में नहीं दर्ज हो रहा मुकदमा

देवरिया: खामपार थाना क्षेत्र में हुई एक बाइक छिनैती के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। सोमवार को सीओ से मिलकर पीड़ित ने गुहार लगाई। सीओ ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। खामपार के ग्राम बांगरबारी निवासी अंबिका प्रसाद का कहना है कि 24 फरवरी को उनका बेटा राजकुमार बाइक लेकर लार निमंत्रण में गया था। लौटते समय खामपार के रहीमपुर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने बाइक छीन ली। इसके बाद फरार हो गए। तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। मार्ग दुर्घटना में महिला समेत तीन घायल

देवरिया: लार थाना क्षेत्र के राउतपार अमेठिया के समीप दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। ठाकुर गौरी निवासी रामाश्रय राजभर पत्नी मुन्नी देवी को बाइक से लेकर सलेमपुर गए थे। लौटते समय राउतपार अमेठिया के समीप सामने से आ रही एक बाइक से भिड़ंत हो गई, जिससे रामाश्रय राजभर, उनकी पत्नी मुन्नी व दूसरे बाइक पर सवार मंजीत कुमार निवासी बरडीहा दलपत घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। रसोई घर का ताला तोड़ विद्यालय में चोरी

देवरिया: लार थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मंगरैचा में रसोई घर का ताला तोड़ चोरों ने गैस सिलेंडर समेत हजारों का सामान उड़ा दिया। इस मामले में प्रधानाध्यापक जहीरुद्दीन अंसारी ने पुलिस को तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी