तीसरे दिन भी चहारदीवारी कार्य में जुटा रहा लोक निर्माण विभाग

डीएम आवास के पीछे खाली कराई भूमि को सुरक्षित करने में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 09:55 PM (IST)
तीसरे दिन भी चहारदीवारी कार्य में जुटा रहा लोक निर्माण विभाग
तीसरे दिन भी चहारदीवारी कार्य में जुटा रहा लोक निर्माण विभाग

देवरिया: डीएम आवास के पीछे खाली कराई भूमि को सुरक्षित करने में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तीसरे दिन भी जुटे रहे। गिट्टियां, बालू व अन्य सामग्री का इंतजाम कर नींव तैयार करने में मजदूर लगे रहे। वहीं भूमि के चारों तरफ सड़कों पर निर्माण सामग्री रखने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

जिलाधिकारी आवास के पीछे लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की भूमि से अवैध कब्जा खाली करा लिया गया है। इस भूमि पर लंबे समय से लोग झोपड़ी व पक्का निर्माण कराकर परिवार के साथ रहते थे। 19 नवंबर को सुबह जिलाधिकारी अमित किशोर व एसपी एन.कोलांची की अगुवाई में झोपड़ियों व पक्के निर्माण को ढहा दिया गया। मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर चला। भूमि से मलबा हटाने के बाद लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी चारों तरफ कटीले तार से घेरने के लिए लोहे के ग्रिल की ढलाई कार्य में तीसरे दिन भी जुटे रहे। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता प्यारेलाल वर्मा, जेई संजय गुप्ता व दीपक ¨सह की मौजूदगी में चहारदीवारी की नींव तैयार करने में मजदूर जुटे रहे। इसके लिए नींव का लेबल लिया गया। इसके साथ ही जेसीबी लगाकर नींव की खुदाई कराई गई और नींव में गिट्टी डालकर ढलाई का कार्य किया गया। इस संबंध में सहायक अभियंता प्यारेलाल ने बताया कि करीब छह फीट ऊंची चहारदीवारी तैयार किया जाना है।

chat bot
आपका साथी