ग्राम समाधान दिवस में पहले दिन छाए रहे विकास से जुड़े मामले

जिले में मंगलवार को पहली बार ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों अधिकारियों व कर्मचारियों के सामने समस्याओं का अंबार लग गया। 16 ब्लाकों के 157 ग्राम पंचायतों में आयोजित दिवस में पेंशन राशन कार्ड परिवार रजिस्टर के नकल समेत अन्य मामले छाए रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 12:08 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 12:08 AM (IST)
ग्राम समाधान दिवस में पहले दिन छाए रहे विकास से जुड़े मामले
ग्राम समाधान दिवस में पहले दिन छाए रहे विकास से जुड़े मामले

देवरिया: जिले में मंगलवार को पहली बार ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों के सामने समस्याओं का अंबार लग गया। 16 ब्लाकों के 157 ग्राम पंचायतों में आयोजित दिवस में पेंशन, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर के नकल समेत अन्य मामले छाए रहे। कुल 1635 मामलों में से 870 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। विकास के सर्वाधिक 1020, राजस्व के 286, पुलिस के 25 व अन्य विभागों से जुड़े 304 मामले आए। सदर विकास खंड के घटैला गाजी में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने लोगों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन जनता के द्वार ग्राम समाधान दिवस की मूल भावना है। अब गांवों में ही समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इससे धन व समय दोनों की बचत होगी। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय, ग्राम प्रधान उषा सिंह आदि मौजूद रहे। पथरदेवा संवाददाता के अनुसार, घुड़ी कुंडखुर्द में भी डीएम व एसपी ने समस्याएं सुनी। जनता के हित के लिए संकल्पित है सरकार: सांसद

क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर बुजुर्ग में आयोजित समाधान दिवस का उद्घाटन सांसद रविदर कुशवाहा ने किया। उन्होंने कहा कि जनता के हित के लिए सरकार संकल्पित है। छोटे-छोटे विवादों का समाधान अब गांवों में ही होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष पं.गिरीश चंद्र तिवारी ने कहा कि मामूली विवादों को लेकर लोग अपनी ऊर्जा न्यायालय में लगा देते हैं। अब राहत मिलेगी। उप जिलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सीओ पंचमलाल, नायब तहसीलदार कर्ण सिंह, खंड विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश आदि मौजूद रहे। लार संवाददाता के अनुसार मझवलिया नंबर दो में आयोजित दिवस के मुख्य अतिथि सांसद रविदर कुशवाहा रहे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर, सीओ कपिलमुनी सिंह, ग्राम प्रधान चंदन यादव मौजूद रहे। विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

असनहर गांव में विधायक डा.सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि गांव में ही लोगों की समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा। थाना व तहसील तक लोगों को दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी सौरभ सिंह, कानूनगो अरविद त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय, ग्राम प्रधान सूरज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। दो मामलों का किया गया निस्तारण

क्षेत्र के पांडेय माझा राजधर में राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान आए पांच पेंशन के मामलों में से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एसडीएम संजीव उपाध्याय, बीडीओ कुमार कार्तिकेय मिश्र मौजूद रहे। बरहज संवाददाता के अनुसार बरहज विकास खंड में लगे ग्राम समाधान दिवस पर आए 63 मामलों में 10 व भलुअनी में आए 221 मामले में 80 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। भलुअनी में विधायक सुरेश तिवारी व उप जिलाधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ला ने लोगों की समस्याएं सुनी।

chat bot
आपका साथी