तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर निवास करें अफसर

जिलाधिकारी अमित किशोर ने सभी उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, तहसीलदारों को निवास करने को कहा है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:23 PM (IST)
तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर निवास करें अफसर
तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर निवास करें अफसर

देवरिया: जिलाधिकारी अमित किशोर ने सभी उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों, चिकित्साधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने तैनाती मुख्यालय तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर निवास करने का निर्देश दिया है। उन्होंने विभागाध्यक्षों को भी इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। साथ ही इसका सत्यापन कर प्रमाण पत्र मांगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि जो अधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित नही करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारियों से कहा है कि जिनकी तैनाती प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर है, वे अपनी तैनाती स्वास्थ्य केंद्र पर निवास करेंगे। उन्होंने कहा है कि अधिकारियों के तैनाती स्थल पर निवास नहीं करने से जहां उनका समय भी नष्ट होता है, वहीं दूसरी ओर आम जनमानस को संबंधित अधिकारी के तैनाती स्थल पर उपलब्ध न होने के कारण परेशानी होती है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक दशा में अपनी तैनाती स्थल पर निवास करेंगे।

chat bot
आपका साथी