अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट नहीं, बिना अल्ट्रासाउंड लौट रहे मरीज

यहां रेडियोलाजिस्ट डा. टीएन झा की तैनाती है। उनकी मूल तैनाती देवरिया में है लेकिन वह गोरखपुर जिला चिकित्सालय से अटैच होकर अन्य दिनों में वहां अपनी सेवा देते हैं। जिससे देवरिया जिला चिकित्सालय इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:56 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:56 AM (IST)
अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट नहीं, बिना अल्ट्रासाउंड लौट रहे मरीज
अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट नहीं, बिना अल्ट्रासाउंड लौट रहे मरीज

देवरिया: मरीजों को इन दिनों मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में अल्ट्रा साउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। मरीजों को सप्ताह में पांच दिन बाहर प्राइवेट में अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। प्रतिदिन अस्पताल में 600 से 800 मरीज इलाज कराने आ रहे हैं। ऐसे में डाक्टर जिन्हें पेट में परेशानी बताने पर अल्ट्रासाउंड लिख रहे हैं। अल्ट्रासाउंड कक्ष में जाने पर पता चल रहा है कि यहां सिर्फ दो दिन सोमवार व गुरुवार को अल्ट्रासाउंड होता है। शेष दिनों में किसी के नहीं रहने से अल्ट्रा साउंड नहीं होता है। यहां रेडियोलाजिस्ट डा. टीएन झा की तैनाती है। उनकी मूल तैनाती देवरिया में है लेकिन वह गोरखपुर जिला चिकित्सालय से अटैच होकर अन्य दिनों में वहां अपनी सेवा देते हैं। जिससे देवरिया जिला चिकित्सालय इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लौटे 12 से अधिक मरीज

देवरिया: डा. एचके मिश्र, डा. गुलाम नबी, डा.एसएस द्विवेदी, डा. जफर अनीश, डा. एएम वर्मा व डा. डा. विजय कुमार गुप्ता ने पेट में दर्द की शिकायत के मरीजों को अल्ट्रासाउंड लिखा था। जिसमें राघवनगर की सुशीला सिंह, पुरवा के गौरव, न्यू कालोनी के रामेन्द्र सिंह, बरहज रोड के बलवंत, देवरिया खास की राजरानी देवी समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को अल्ट्रासाउंड लिखा गया था। जिन्हें मजबूरन प्राइवेट में अल्ट्रासाउंड कराना पड़ा। 'मेडिकल कालेज में पूर्णकालिक रेडियोलाजिस्ट की तैनाती के लिए शासन में पत्र लिखा गया है। रेडियोलाजिस्ट के दो दिन यहां रहने से अल्ट्रासाउंड करने से परेशानी हो रही है। इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।'

डा. आनंद मोहन वर्मा, प्रधानाचार्य, मेडिकल कालेज देवरिया

chat bot
आपका साथी