चार शैय्या के अस्पताल में चिकित्सक नहीं

देवरिया के सखिनी में इलाज कराए बगैर प्रतिदिन अस्पताल से लौट रहे मरीज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:00 AM (IST)
चार शैय्या के अस्पताल में चिकित्सक नहीं
चार शैय्या के अस्पताल में चिकित्सक नहीं

देवरिया: क्षेत्र के सखिनी गांव स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौचघाट में चिकित्सक व फार्मासिस्ट की तैनाती नहीं है। चार शैया वाले इस हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को निराश लौटना पड़ रहा है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।

सखिनी गांव में स्थापित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर तैनात चिकित्सक डा. अमरनाथ तिवारी बिहार में स्थायी नियुक्ति होने के बाद यहां त्यागपत्र दे दिए। यहां तैनात फार्मासिस्ट का ट्रांसफर बंजरिया अस्पताल हो गया। अब यहां सिर्फ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। यहां इलाज कराने के लिए विभिन्न गावों के अलावा पड़ोसी विहार प्रांत के भी मरीज आते हैं। सखिनी निवासी राधा देवी बुखार से काफी परेशान थी, यहां इलाज न होने पर प्राइवेट हॉस्पिटल में गईं। रामपुर निवासी कैलाश का पैर शीशा से कट गया था। अस्पताल आने पर प्राथमिक चिकित्सा भी नहीं मिल सकी।

मरीजों को हो रही परेशानी के समाधान के लिए व्यवस्था की जा रही हैं। उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है।

डा. अरविद कुमार सिंह,

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी