मतदान कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

सभी पीठासीन व मतदान अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करेंगे। प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को बारीकी से समझ लें जो आगे काम आएगी। चुनाव पुस्तिका को ठीक से पढ़ लें। चुनाव प्रक्रिया में गलती की कोई गुंजाइश नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:21 PM (IST)
मतदान कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मतदान कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्राथमिकता है। मतदान प्रक्रिया को ठीक से समझ लें। मतदान कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह शनिवार को टाउनहाल व विकास भवन परिसर में शुरू हुए चार दिवसीय मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कहा कि सभी पीठासीन व मतदान अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करेंगे। प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को बारीकी से समझ लें, जो आगे काम आएगी। चुनाव पुस्तिका को ठीक से पढ़ लें। चुनाव प्रक्रिया में गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। जवाबदेही के साथ कार्रवाई भी तय होगी। रवानगी स्थलों पर ही स्टेशनरी का मिलान अवश्य कर लें। बूथों पर प्रबंध मानक के अनुसार तय कराएंगे। मतदान के बाद मतपेटिका जमा कराएंगे। कहा कि मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज न हो। इसके लिए अतिरिक्त बैकअप की व्यवस्था रखेंगे। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट टीम के साथ बातचीत जारी रखेंगे। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि प्रशिक्षण में दी गई जानकारी का फीडबैक लेने के लिए 30 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिससे यह पता चल सकेगा कि किस कर्मचारी ने कितने मनोयोग से प्रशिक्षण लिया है। कम अंक पाने वाले कर्मचारी की सेवा पुस्तिका में दर्ज किया जाएगा। प्रशिक्षण में स्टेशनरी मिलान से लेकर मतपेटिका को खोलने व उसे सील करने आदि के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षक निशेष गुप्ता ने चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराया। डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। साथ एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज को कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। डीडीओ श्रवण राय, बीएसए संतोष राय, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, पीडी संजय पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी