संचारी रोग नियंत्रण में लापरवाही क्षम्य नहीं: डीएम

देवरिया के सलेमपुर में जिलाधिकारी ने अधिकारियों व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:25 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:25 AM (IST)
संचारी रोग नियंत्रण में लापरवाही क्षम्य नहीं: डीएम
संचारी रोग नियंत्रण में लापरवाही क्षम्य नहीं: डीएम

देवरिया: सलेमपुर में जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में मुस्तैदी से काम करें। इस कार्य में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाद में परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

तहसील सभागार में आयोजित ब्लाक स्तरीय अधिकारियों व ग्राम प्रधानों की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो रही है। सभी ग्राम प्रधान थर्मामीटर खरीद लें, इस अभियान में सफाई कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि फागिग मशीन से छिड़काव कर मलेरिया, फायलेरिया, काला जार, डेंगू के मच्छरों का समूल नाश करना है। नालियों को साफ रखना है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीबी शाही, उपजिलाधिकारी सलेमपुर ओमप्रकाश बरनवाल, उपनिदेशक कृषि एके मिश्र, क्षेत्रीय प्रबंधन आपदा समन्वयक बृजेश पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी