एनसीसी कैडेटों ने सीखे अनुशासन के गुर

कैंप कमांडेंट कर्नल रणधीर सिंह ने ग्रुप कमांडर को प्रस्तुतीकरण कर कैंप में चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमांडर ने बताया कि एनसीसी की ट्रेनिग पाकर छात्र एनसीसी ए बी व सी प्रमाण पत्र ही नहीं प्राप्त करते बल्कि एनसीसी की ट्रेनिग उन्हें एक अच्छा नागरिक भी बनाती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 02:26 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 02:26 AM (IST)
एनसीसी कैडेटों ने सीखे अनुशासन के गुर
एनसीसी कैडेटों ने सीखे अनुशासन के गुर

देवरिया: राजकीय पालिटेक्निक कालेज देवरिया व संत विनोबा पीजी कालेज में एनसीसी की इकाई के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को एनसीसी के गोरखपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वीरेंद्र कुमार ने कैंप का निरीक्षण किया।

कैंप कमांडेंट कर्नल रणधीर सिंह ने ग्रुप कमांडर को प्रस्तुतीकरण कर कैंप में चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमांडर ने बताया कि एनसीसी की ट्रेनिग पाकर छात्र एनसीसी ए, बी व सी प्रमाण पत्र ही नहीं प्राप्त करते बल्कि एनसीसी की ट्रेनिग उन्हें एक अच्छा नागरिक भी बनाती है। एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों में एनसीसी द्वारा देशभक्ति, ईमानदारी, समय की पाबंदी, एकता व अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण गुणों का समावेश कराया जाता है। कहा कि वर्तमान समय में किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिए देश के नागरिकों में शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, एकता व अनुशासन तथा देशभक्ति की भावना होना भी परम आवश्यक है। एनसीसी का प्रशिक्षण छात्रों में इन्हीं सब गुणों का प्रवेश कराता है तथा एक सैनिक की जीवन शैली से अवगत कराता है।

इस दौरान डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह, कर्नल हरविद परमार, मेजर रविद्र कूुमार, राजेश राय, मनोज कुमार, सूबेदार मेजर अमरजीत सिंह, एनसीसी अधिकारी कैप्टन भरत यादव, लेफ्टिनेंट रामकेवल प्रसाद, दीपशिखा मौर्या, सैयद यावर हुसैन नकवी, सूबेदार प्रमोद कुमार साहू, वीर बहादुर, विमल वर्मा, अनिल कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

नुक्कड़ नाटक के जरिये नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक

देवरिया: रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल के संयोजन में मंगलवार को रोटरी यात्रा बनारस से देवरिया पहुंची। यहां टीम का भव्य स्वागत किया गया। टीम ने हनुमान मंदिर चौराहे पर नशा मुक्ति व कचरा न फैलाए पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सभी को जागरूक किया।

नुक्कड़ नाटक में वैभव मिश्र, सुयश, कुशाग्र, प्रयांसु, शुभम, विशाल, विकास ने शानदार मंचन किया। टीम ने मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण, प्लास्टिक मुक्त भारत, शत प्रतिशत साक्षर भारत पर भी अपना संदेश दिया। उसके बाद मास्क का वितरण किया गया। रोटरी वाराणसी उदय की टीम ने रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल के सचिव अतुल बरनवाल को स्मृति चिह्न दिया। टीएसआइ रामवृक्ष यादव को भी सम्मानित किया गया। यह टीम गाजीपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़ में प्रस्तुति देने के बाद देवरिया पहुंची थी। टीम के कोआर्डिनेटर सचिन मिश्र का अखिलेंद्र शाही, उपेन्द्र शाही,अरुण बरनवाल, कुंवर विजय सिंह, राजेन्द्र प्रसाद आदि ने माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। यहां मुख्य रूप से शरद अग्रवाल, मुरली सिंह, रविकांत मणि, एके राय, कपिल सोनी, शशांक मणि, शिखा बरनवाल, सुचित्रा अवस्थी, प्रियंका जोशी, पूनम मणि, उर्मिला यादव, माया सिंह मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी