एनसीसी कैडेटों ने सीखा फायरिग का गुर, लागाया निशाना

राजकीय पालीटेक्निक परिसर में चल रहे 49वीं यूपी बटालियन एनसीसी के छह दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को एनसीसी कैडेटों को फायरिग के टिप्स दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:38 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:38 PM (IST)
एनसीसी कैडेटों ने सीखा फायरिग का गुर, लागाया निशाना
एनसीसी कैडेटों ने सीखा फायरिग का गुर, लागाया निशाना

देवरिया: राजकीय पालीटेक्निक परिसर में चल रहे 49वीं यूपी बटालियन एनसीसी के छह दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को एनसीसी कैडेटों को फायरिग के टिप्स दिए गए। उसके बाद कैडेटों ने राइफल से तय लक्ष्य बिदु पर निशाना लगाया। बेहतर निशाना लगाने वाले कैडेटों को शाबाशी भी मिली। उधर पीटी व ड्रिल में भी कैडेटों ने जमकर पसीना बहाया।

कैंप कमांडेंट कर्नल रणधीर सिंह ने कहा कि घर से दूर कैंप जीवन में मिल कर रहना सिखाया जाता है, जो एक अलग तरह का अनुभव देता है। एनसीसी से व्यक्तित्व का विकास होता है। एनसीसी प्रशिक्षण के पश्चात सभी कैडेट एनसीसी ए, बी व सी प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त करते, बल्कि एक अच्छे नागरिक भी बनते हैं, जिसकी समाज में नितांत आवश्यकता है। कैंप में एक संगठित टीम की भावना से काम करना सिखाया जाता है तथा पीटी, ड्रिल, मैप रीडिंग व शस्त्र प्रशिक्षण के साथ स्वास्थ्य एवं सफाई, प्राथमिक उपचार का भी प्रशिक्षण कराया जाता है। इस दौरान प्रधानाचार्य जीबी सिंह, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल एके सिंह, भरत यादव, योना पाल, रामकेवल प्रसाद, अखिलेश पांडेय, दिव्या यादव, अमरजीत सिंह, सैय्यद यावर, राकेश कुमार सोनकर, सूबेदार प्रमोद कुमार, कुलदीप सिंह, विमलेश कुमार वर्मा मौजूद रहे। कल आएंगे ग्रुप कमांडर

शिविर के चौथे दिन यानी नौ दिसंबर को ग्रुप कमांडर गोरखपुर से कैंप में पहुंचेंगे और कैंप का निरीक्षण करने के साथ ही कैडेटों को संबोधित करेंगे। पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र की लाठी-डंडे से पिटाई

खुखुंदू थाना क्षेत्र के असना गांव में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने लाठी-डंडे से पिता विभूति यादव व पुत्र उमाशंकर यादव की पिटाई कर दी। जिससे दोनों घायल हो गए। इलाज पीएससी में कराया गया। लोगों के सहयोग से मामला शांत हुआ। पीड़ित पक्ष ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

chat bot
आपका साथी