देवरिया में होगी राष्ट्रीय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता

तीन जनवरी से सात जनवरी 2020 तक आयोजन होगा। इसके लिए प्रधानाचार्यों को जिम्मेदारी दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:05 AM (IST)
देवरिया में होगी राष्ट्रीय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता
देवरिया में होगी राष्ट्रीय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता

देवरिया: राजकीय इंटर कालेज के सभागार में सोमवार को प्रधानाचार्यों की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वहीं प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने बैठक में अनुपस्थित प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।

प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राम हुजूर ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि देवरिया में इस बार राष्ट्रीय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से निर्देशित किया गया है। यह प्रतियोगिता तीन जनवरी 2020 से सात जनवरी 2020 तक महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में आयोजित की जाएगी। उन्होंने प्रधानाचार्यों को प्रतियोगिता की तैयारी के लिए जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि खेल शिक्षकों को टीम बनाने के लिए कहा गया है। कुल 88 टीमें इसमें प्रतिभाग करेंगी। एक प्रदेश के दो प्रधानाचार्य क्रीड़ा शिक्षक प्रभारी होंगे। भोजन, आवास, यातायात की भी जिम्मेदारी बांट दी गई है। विद्यालय अधिग्रहीत की जाएगी। राजकीय इंटर कालेज व कस्तूरबा गांधी राजकीय इंटर कालेज, एसएसबीएल इंटर कालेज, अंजुमन इस्लामिया, महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज, कलिद इंटर कालेज खरजरवा, आदर्श बालिका इंटर कालेज, प्रेस्टिज इंटर कालेज आदि विद्यालयों में टीमें ठहरेंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक की देखरेख में प्रतियोगिता होगी। इसके नोडल सह जिला विद्यालय निरीक्षक होंगे। कंट्रोल रूप प्रभारी राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पीके शर्मा होंगे। क्रीड़ांगन की पूरी जिम्मेदारी महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज व बीआरडी इंटर कालेज के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों की होगी। बैठक में प्रधानाचार्य दिनेश मिश्र, वंशराज पांडेय, शिवानंद नायक, डा.वीरेंद्र गुप्ता, रमेश सिंह, कैप्टन जितेंद्र सिंह, वकील सिंह, कपिलमुनि त्रिपाठी, महेंद्र प्रसाद, कौशल किशोर सिंह, श्रीनारायण पांडेय, पारसनाथ मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी