शव जलाने को लेकर बवाल, मुक्तिधाम कर्मी को पीटा

जागरण संवाददाता बरहज कोरोना समेत अन्य प्रकार से हो रही मौत के कारण गौरा स्थित मुक्तिधा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:21 PM (IST)
शव जलाने को लेकर बवाल, मुक्तिधाम कर्मी को पीटा
शव जलाने को लेकर बवाल, मुक्तिधाम कर्मी को पीटा

जागरण संवाददाता, बरहज: कोरोना समेत अन्य प्रकार से हो रही मौत के कारण गौरा स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के लिए आने वाले शवों की संख्या अधिक हो गई है। गुरुवार को शाम चार बजे भीड़ के कारण कुछ लोग मुक्तिधाम से पश्चिम कटइलवा गांव के सामने सरयू तट पर अंतिम संस्कार कर रहे थे। इसी बात से नाराज गांव के पांच युवक लाठी डंडा लेकर गए और कर्मचारी की पिटाई कर दिए। पूरी घटना सीसी कैमरा में कैद हो गई है।

गौरा स्थित मुक्तिधाम पर श्रीनिवास कार्यालय का कार्य देखते हैं। कटइलवा गांव के सामने शव जलाने का विरोध करते हुए गांव के कुछ युवकों ने उनकी पिटाई कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। मारपीट करने वाले कुछ युवक पुलिस को देख सरयू नदी उस पार भाग गए।

मुक्तिधाम के अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र ने बताया कि युवकों के इस कृत्य से मुक्तिधाम पर कार्य करने वालों में भय है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीन युवकों को पकड़ा गया है। मारपीट करने वालों पर कार्रवाई होगी।

--

पत्रकार को पत्‍‌नी शोक

जासं, इंदूपुर: गौरीबाजार विकास खंड के पथरहट के रहने वाले व पत्रकार विनोद सिंह की पत्नी संगीता देवी का मंगलवार को निधन हो गया। वह बहुत दिनों से बीमार चल रही थी। उनके निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।

--

नपा में शोक सभा, दी गई श्रद्धांजलि

देवरिया: नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह के भतीजे अविरथ सिंह के निधन पर नगर पालिका परिसर में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह समेत अन्य कर्मचारी व सभासद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी