संसद में उठा केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण का मामला

देवरिया में कानूनी बाधा के कारण शुरू नहीं हो सका भवन का निर्माण।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 09:00 AM (IST)
संसद में उठा केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण का मामला
संसद में उठा केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण का मामला

देवरिया: सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने केंद्रीय विद्यालय देवरिया के भवन का निर्माण शुरू न होने का मामला सोमवार को लोकसभा में उठाया। नियम 377 के तहत उठाए गए प्रश्न में कहा कि पिछले कई वर्षों से मेरे संसदीय क्षेत्र देवरिया में केंद्रीय विद्यालय निर्माण का प्रयास चल रहा है। भूमि उपलब्ध होने के बाद भी अभी तक भवन निर्माण नहीं हो सका है।

अमेठी गांव में उपलब्ध कराई गई भूमि पर भवन निर्माण का शिलान्यास पूर्व सांसद व राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 20 मई 2018 को किया था। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने भवन निर्माण के लिए कई बार प्रयत्न किया, लेकिन कानूनी बाधा के कारण अभी तक भवन निर्माण नहीं हो सका है। आज भी विद्यालय राजकीय आइटीआइ के जर्जर भवन संचालित हो रहा है। यहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ कभी भी कोई भी अनहोनी या दुर्घटना घट सकती है। विद्यालय की भूमि पर कानूनी बाधा को प्रशासनिक तौर पर दूर किया जाए। यदि तत्काल संभव नहीं हो पा रहा है तो उसके स्थान पर कोई दूसरी भूमि उपलब्ध कराई जाए, जिससे भवन का निर्माण किया जा सके।

chat bot
आपका साथी