श्रद्धा के साथ की गई मां कात्यायनी की आराधना

देवरिया में पूजन अर्चन से चारो तरफ माहौल हुआ भक्तिमय।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:17 PM (IST)
श्रद्धा के साथ की गई मां कात्यायनी की आराधना
श्रद्धा के साथ की गई मां कात्यायनी की आराधना

देवरिया: नवरात्र में हर तरफ माहौल भक्तिमय हो गया है। श्रद्धालु देवी मंदिरों में मां दुर्गा का दर्शन कर रहे हैं। छठें दिन गुरुवार को मां कात्यायनी के स्वरूप की आराधना की गई। ग्रामीण अंचलों में स्थित दुर्गा मंदिरों में भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगा रहा। हर तरफ मां दुर्गा के भक्ति गीत सुनाई दे रहे हैं।

कोरोना काल में नियमों का पालन करते हुए मोहल्लों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं रख दी गई हैं। यहां भी दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं। शहर के रामगुलाम टोला में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा रखी गई है। दूसरी तरफ शहर के देवरही मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां विद्वान मां दुर्गा का पाठ व अनुष्ठान कर रहे हैं। भोर से लेकर सुबह नौ बजे तक यहां सर्वाधिक भीड़ रह रही है। इसके अलावा राघवनगर स्थित दुर्गा मंदिर, गरुलपार में काली मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया।

ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख मंदिर अहिल्यापुर देवी मंदिर, मां हदहदवा भवानी प्रतापपुर, दुर्गा मंदिर भाटपाररानी, अटहर दुर्गा मंदिर, खुखुंदू दुर्गा मंदिर, भगड़ा भवानी दुर्गा मंदिर मझौलीराज, भटनी जंगली जलपा माई दुर्गा मंदिर में सर्वाधिक भीड़ उमड़ रही है। इन मंदिरों में कड़ाही चढ़ाने का क्रम लगातार चल रहा है। जिन घरों में कलश रखे गए हैं वहां भी सुबह-शाम मां की आरती के स्वर सुनाई दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी