मिजिल्स रुबेला अभियान को बनाएं सफल

देवरिया : मिजिल्स रुबेला टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्याल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:10 PM (IST)
मिजिल्स रुबेला अभियान को बनाएं सफल
मिजिल्स रुबेला अभियान को बनाएं सफल

देवरिया : मिजिल्स रुबेला टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में बैठक की गई। इस दौरान एईएफआइ, एनाफाईलेक्सिस, कोल्ड चेन हैंडलर आदि पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि चल रहे मिजिल्स रुबेला अभियान को सफल बनाने में सभी का योगदान आवश्यक है।

बैठक में एसएलटीसी डा.डी.गोस्वामी, एसएमओ, एनपीएसपी डा.अजीत प्रभु एवं डीएमसी यूनिसेफ डा.हसन फहीम द्वारा समस्त अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.डीवी शाही ने कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान इस परिस्थिति से निपटने के लिए समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एईएफआइ किट तैयार कर रखी गई है। अभियान के दौरान सत्र स्थल के नजदीक नया प्राथमिक केंद्र प्राइवेट हास्पिटल पर इसकी व्यवस्था की जाएगी। एनएम व आशा को प्रशिक्षण में निर्देशित किया जाय कि एईएफआइ के परिस्थितियों के दौरान अफवाहों से बचाने के लिए अभिभावकों को यह संदेश देना सुनिश्चित करें कि बच्चा घबरा गया है, ताकि नाकारात्मक सोच से बचा जा सके। हेम नारायण पांडेय ने वैक्सीन मैनेजमेंट के संबंध मे बताया कि मोबाइल के माध्यम से ईविन एप पर वैक्सीन के संबंध में सभी जानकारी किसी भी समय प्राप्त की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी