जिले में 37500 के सापेक्ष 63116 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

जिले में सोमवार को कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। उत्साह व उमंग के साथ लोग टीकाकरण केंद्र पहुंचे। कुल 371 केंद्रों पर 63116 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 11:45 PM (IST)
जिले में 37500 के सापेक्ष 63116 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका
जिले में 37500 के सापेक्ष 63116 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

देवरिया: जिले में सोमवार को कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। उत्साह व उमंग के साथ लोग टीकाकरण केंद्र पहुंचे। कुल 371 केंद्रों पर 63116 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगाया गया। टीका लगाने का कुल लक्ष्य 37500 निर्धारित किया गया था।

एक हेल्थकेयर वर्कर व एक फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। 18 से 45 वर्ष के उम्र के लोगों में 25356 को प्रथम डोज व 9692 को दूसरी डोज लगाई गई। 45 से 60 वर्ष के उम्र के लोगों के बीच 10887 को प्रथम डोज व 7811 को दूसरी डोज व 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5347 को प्रथम व 4021 को द्वितीय डोज लगाई गई। कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए इमरजेंसी में सर्वाधिक भीड़ रही। यहां भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस परेशान रही। अर्बन व ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ के सामने टीके की डोज कम पड़ गई।

--------------------

पूरे प्रदेश में देवरिया को प्रथम स्थान

देवरिया: कोरोनारोधी मेगा टीकाकरण कैंप में देवरिया को प्रथम स्थान हासिल हुआ है। रायबरेली को दूसरा, अयोध्या को तीसरा, झांसी को चौथा व लखनऊ को पांचवा स्थान मिला है। इसकी जानकारी सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने दी।

सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने सोमवार को चार अस्पतालों का निरीक्षण किया। जिसमें एक डाक्टर समेत छह कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। सीएचसी सलेमपुर में स्वास्थ्यकर्मी रंजीत कुमार सिंह एक अक्टूबर से अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री बाजार में एएनएम कौशल्या चौरसिया, प्रिस कुमार वार्ड ब्वाय एक अक्टूबर से अनुपस्थित पाए गए। रविद्र प्रताप सिंह भी अनुपस्थित मिले। मुजुरी खुर्द में टीकाकरण का उन्होंने निरीक्षण किया, यहां सब कुछ ठीक मिला। सीएचसी परसिया चंदौर पहुंचे। डा. मनीष सिंह एक अक्टूबर से अस्पताल नहीं आ रहे हैं। रामाश्रय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तीन व चार को दो दिन अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने बताया कि सभी का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

chat bot
आपका साथी