कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया जागरूक

जागरूकता रैली को एसोसिएट प्रोफेसर डा.ज्ञानेंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व जिला संस्थान स्काउट-गाइड के सदस्य मनोज विश्वकर्मा ने झंडारोहण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 12:42 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 12:42 AM (IST)
कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया जागरूक
कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया जागरूक

देवरिया: बीआरडीपीजी कालेज में चल रहे रोवर्स-रेंजर्स विशेष शिविर के चौथे दिन सोमवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान दुकानदारों, रिक्शा चालकों व राहगीरों में मास्क बांटे गए।

जागरूकता रैली को एसोसिएट प्रोफेसर डा.ज्ञानेंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व जिला संस्थान स्काउट-गाइड के सदस्य मनोज विश्वकर्मा ने झंडारोहण किया। रैली में रोवर प्रभारी डा. अभिनव सिंह व रेंजर प्रभारी डा. भावना सिन्हा की देखरेख में महाविद्यालय परिसर से राजकीय औद्योगिक आस्थान पुरवा तक रैली निकाली गई। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को साबुन देकर उन्हें हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान रोवर्स-रेंजर्स ने कोरोना से संबंधित कई नारे लगाए। प्रशिक्षक अजीत तिवारी, पिटू लाल यादव ने स्कार्फ पहनने की विधि से अवगत कराया। आपात स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित जानकारी दी। भोजन के बाद द्वितीय सत्र में संगठन के बारे में जानकारी दी गई। कैंप फायर में नियमों से परिचित कराया गया। इस मौके पर धीरेंद्र मौर्य, हरिकेवल रावत, शाह अजीमुद्दीन अंसारी, हरेंद्र गुप्ता, सुरेश कुमार भारती, महिमा तिवारी, अंशु विश्वकर्मा, रानी गौड़, रीना चौहान, शबनम सिद्दीकी, तहरीम फातिमा, प्रिया चौबे, योगिता गौतम मौजूद रहीं।

इसी क्रम में केशा देवी महिला महाविद्यालय पकड़ी वीरभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन मुख्य अतिथि सहायक आचार्य गिरिजेश कुमार प्रजापति केएस साकेत पीजी कालेज अयोध्या, फैजाबाद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रजापति कहा कि अनुशासन के जरिए कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इसके लिए सभी के अंदर लगन होनी चाहिए।

प्राचार्या डा. सलमा बानो ने स्वयं स्वयंसेविकाओं को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया।अनुराधा, रिया दुबे, सोनी चौहान आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. पूजा सिंह व डा. दयाशंकर सिंह, शैलेश प्रसाद ,सुशील धर दुबे, श्रीमती पूनम सिंह, सुश्री नजमा खातून, सुश्री नाहिदा जमाल, सुश्री शशि कला पाठक, सौरभ शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी