नुकसान वसूली को लेकर तैयार हो रहा खाका

देवरिया के मदनपुर थाने को उग्र भीड़ ने फूंक दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:00 AM (IST)
नुकसान वसूली को लेकर तैयार हो रहा खाका
नुकसान वसूली को लेकर तैयार हो रहा खाका

देवरिया: जिले के चर्चित मदनपुर कांड के आरोपितों पर एक बार फिर पुलिस का शिकंजा कसने की तैयारी होने लगी है। मदनपुर कांड में हुए नुकसान की भरपाई आरोपितों से करने के लिए फाइलें खंगाली जाने लगी हैं। माना जा रहा है एक सप्ताह के अंदर यह फाइल जिला मजिस्ट्रेट के पास पहुंच जाएगी और नुकसान की वसूली की कार्रवाई होगी।

यह है मामला

मदनपुर निवासी रहमतुल्लाह 30 दिसंबर 2016 को गायब हो गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ और चार जनवरी 2017 को शव केवटलिया के पास से बरामद हुआ। शव बरामद होने के बाद भीड़ उग्र हो गई और थाने को आग के हवाले कर दिया गया। इस मामले में सौ से अधिक लोग जेल गए।

68 लाख रुपये का हुआ है नुकसान

उपद्रव में 68 लाख रुपये का नुकसान पुलिस विभाग का हुआ है। 13 इंसास राइफल के साथ ही चुनाव में जमा किए गए असलहे भी भीड़ लूट ले गई थी। साथ ही कुछ को आग के हवाले कर दिया गया। इसमें से आधा दर्जन असलहे आज तक बरामद नहीं हो सके हैं। दो साल पहले नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी के यहां भेजी गई लेकिन वसूली नहीं हो सकी।

मदनपुर कांड में नुकसान की भरपाई कराई जाएगी और बचे हुए लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। लूटे गए असलहों की बरामदगी का प्रयास चल रहा है।

डा.श्रीपति मिश्र, एसपी, देवरिया

chat bot
आपका साथी