इटली से आते हैं नेता, बांग्लादेश से वोटर : जय प्रताप

प्रदेश के आबकारी मंत्री राजा जय प्रताप सिंह ने कांग्रेस व सपा पर जमकर निशाना साधा। बिना नाम लिए कहा कि सत्तर साल से एक परिवार गरीबी हटाने का नारा लगाता रहा। आज तक वह हटाता ही रहा लेकिन गरीबी खत्म नहीं हुईं। अब 72 हजार रुपये सालाना देने की बात कह रहे हैं। सवा सौ करोड़ आबादी वाले इस देश में इटली से नेता आते हैं तो बांग्लादेश से वोटर।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 11:51 PM (IST)
इटली से आते हैं नेता, बांग्लादेश से वोटर : जय प्रताप
इटली से आते हैं नेता, बांग्लादेश से वोटर : जय प्रताप

देवरिया: प्रदेश के आबकारी मंत्री राजा जय प्रताप सिंह ने कांग्रेस व सपा पर जमकर निशाना साधा। बिना नाम लिए कहा कि सत्तर साल से एक परिवार गरीबी हटाने का नारा लगाता रहा। आज तक वह हटाता ही रहा, लेकिन गरीबी खत्म नहीं हुईं। अब 72 हजार रुपये सालाना देने की बात कह रहे हैं। सवा सौ करोड़ आबादी वाले इस देश में इटली से नेता आते हैं तो बांग्लादेश से वोटर। नारा देते हैं पाकिस्तान जिदाबाद का।

श्री सिंह मंगलवार को महारानी चंडिका छात्रावास परिसर में आयोजित विजय संकल्प सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दो बच्चे वाले परिवार को टैक्स देना पड़ता है और बारह बच्चे वाले परिवार को अनुदान मिलता है। सत्तर साल में हमारे सनातन धर्म, संस्कृति, त्योहारों व हमारी आस्था पर चोट पहुंचाने का कार्य किया गया है। राजनीति इस तरह की गई है कि हमारा विरासत डगमगा गया है। विभिन्न कमेटियां बनाकर संविधान में अनगिनत बार संशोधन किया गया। आरक्षण लागू किया गया, लेकिन यह सभी जानते हैं कि आज आरक्षण का लाभ कितनों को मिला। कई राजनीतिक दल आरक्षण की नाव पर सवार होकर निकल आए। पारिवारिक ²ष्टिकोण से राजनीतिक दल बनाकर संपत्ति एकत्र करने का प्रयास किया। सारे समाज को बांटने का कार्य किया गया। जनता को एक वोट बैंक बना दिया गया, ताकि वह राष्ट्रवाद को भूल जाए। वोट बैंक के लिए राजनीति की जा रही है। अकूत संपत्ति बचाने के लिए लोग लगे हैं। उन्होंने कहा कि देश के सैनिक व अ‌र्द्धसैनिक बल आम परिवार से आते हैं, जिन्हें भुला दिया जाता है। भाजपा की सरकार में जवानों को सम्मान मिला।

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीराम चौहान, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.धर्मेंद्र सिंह, विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, प्रेमचंद मिश्र, अजय तिवारी, जितेंद्र प्रताप राव, जिलाध्यक्ष डा.अंतर्यामी सिंह, जय प्रकाश शाही, पूर्व विधायक रवींद्र प्रताप मल्ल, बलराम उपाध्याय, राजेंद्र मल्ल, अनिरुद्ध मिश्र, डा.अजय मणि, डा.शशांक मणि, कृष्णानाथ राय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी