छात्राओं ने लहराया मेधा का परचम,खिले चेहरे

जुड़वा बहनों सृष्टि एवं सिद्धि केडिया ने पहला और छठवां स्थान प्राप्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 12:12 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 12:12 AM (IST)
छात्राओं ने लहराया मेधा का परचम,खिले चेहरे
छात्राओं ने लहराया मेधा का परचम,खिले चेहरे

जागरण संवाददाता, देवरिया: सीआइएसइ बोर्ड की दसवीं का परीक्षा परिणाम शनिवार की देर शाम घोषित हुआ। जिसमें सीआइएसइ बोर्ड द्वारा संचालित शहर का एकमात्र स्कूल जीवन मार्ग सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने फिर मेधा का परचम लहराया। जुड़वा बहनों सृष्टि एवं सिद्धि केडिया ने पहला और छठवां स्थान प्राप्त किया है।

जीवन मार्ग सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सृष्टि केडिया 98.4 फीसद अंक पाकर टापर रहीं। दूसरे स्थान पर 98 फीसद अंक के साथ मोहिनी मिश्रा रहीं। देवांश श्रीवास्तव 97.6 फीसद अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह चौथे स्थान पर ऋषित नागरथ 97.4 फीसद अंक किए। रिद्धि केडिया, ईशान कुमार मल्ल 97 फीसद अंक पाकर छठवें स्थान पर रहे। प्रियांशी श्रीवास्तव को 96.8 फीसद, वर्तिका मृगवानी को 96.2 फीसद, हिमाद्री मणि 96.4 फीसद, सोनम कुशवाहा 95 फीसद, आदित्य शंकर राय 93.4 फीसद, मुस्कान पांडेय, निर्भय कुमार सिंह व सौम्या त्रिपाठी 92.6 फीसद, अनन्या केतन, पार्थसारथी पोद्दार एवं आस्था मणि त्रिपाठी 92.4 फीसद तथा आर्यन चतुर्वेदी 91.2 आकाश प्रताप कुशवाहा को 90.6 फीसद अंक मिला।

जीवन मार्ग सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो छात्राएं सृष्टि और रिद्धि केडिया जुड़वा बहनों की स्कूल में एक अलग पहचान थी।

-

खुशी देहरादून में बनी स्कूल टापर देवरिया: शहर के न्यू कालोनी के रहने वाले सर्जन डा. अरविद मिश्र व डा.सुजाता रानी मिश्रा की बेटी खुशी मिश्रा देहरादून के वेलहम ग‌र्ल्स स्कूल में सीआइएसइ बोर्ड से दसवीं की कक्षा की परीक्षा में 98.40 फीसद अंक पाकर स्कूल की टापर बन गईं। कोरोना के कारण देवरिया में माता-पिता व दादी के साथ रहती हैं। परीक्षा परिणाम आते ही सभी को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्वजन भी प्रसन्न हैं।

chat bot
आपका साथी