आयोडीन शरीर के लिए अति आवश्यक

देवरिया के सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में हुई संगोष्ठी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:19 AM (IST)
आयोडीन शरीर के लिए अति आवश्यक
आयोडीन शरीर के लिए अति आवश्यक

देवरिया: सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में बुधवार को विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संबोधित करते हुए सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि आयोडीन मनुष्य के शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक पोषक तत्व है। यह हमारे मानसिक व शारीरिक विकास के लिए जरूरी है।

नोडल डा. संजय चंद ने आयोडीन की कमी से होने वाले परिणाम एवं आयोडीन की कमी को दूर करने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी सिंह ने कहा कि आयोडीन की कमी से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. विजय, डीपीएम पूनम, डाटा मैनेजर रविजीत सिंह, विश्वनाथ प्रताप मल्ल एवं वर्षा सिंह सोशल वर्कर उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी