फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

देवरिया में विशेष सचिव को दौरे के दौरान एक फार्मासिस्ट आक्सीमीटर के बारे में जानकारी नहीं दे सका।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:30 PM (IST)
फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

देवरिया: विशेष सचिव गौरव वर्मा ने गुरुवार को रुद्रपुर सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही कोविड- 19 की समीक्षा की। इस दौरान आक्सीमीटर के बारे में जानकारी न उपलब्ध कराने पर चीफ फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिए।

विशेष सचिव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने चीफ फार्मासिस्ट से आक्सीमीटर के बारे में जानकारी मांगी। आधे घंटे तक वह जानकारी नहीं दे सके। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का निर्देश दिया। कहा कि अस्पताल में मरीज व चिकित्सक मॉस्क अवश्य लगाएं। परिसर सैनिटाइज कराते रहें। अधीक्षक डा. दिनेश कुमार को शासन की गाइड लाइन के तहत कार्य करने को कहा। इसके उपरांत विशेष सचिव ब्लाक कार्यालय पहुंचे। बीडीओ कार्तिकेय मिश्र से प्रवासी कामगारों को रोजगार मुहैया कराए जाने की जानकारी ली। एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय, एलबी चौधरी, एपीओ कृष्ण पाल सिंह, राकेश कुमार यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी