योजनाओं का मिला लाभ तो चेहरे पर दिखी खुशी

स्वास्थ्य मेले का विधायक डीएम व सीडीओ ने उदघाटन किया। इलाके लोगों की भीड़ उमड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:05 AM (IST)
योजनाओं का मिला लाभ तो चेहरे पर दिखी खुशी
योजनाओं का मिला लाभ तो चेहरे पर दिखी खुशी

देवरिया: तहसील परिसर में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर लाभार्थियों की भीड़ उमड़ी थी। विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें दिया गया। वहीं चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवा उपलब्ध कराई।

मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक सुरेश तिवारी ने फीता काटकर किया। जिलाधिकारी अमित किशोर, सीडीओ शिवशरणप्पा जीएन व प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीवी शाही ने योजनाओं की जानकारी दी। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से इस दो दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हर गरीब, असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर लोग स्वास्थ्य परीक्षण कराकर इलाज करा सकते हैं। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगाए गए इस मेले में सभी प्रकार की बीमारियों की निश्शुल्क जांच की जा रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी इलाज किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, विनय कुमार तिवारी, राजेश मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, डीडीओ श्रीकृष्ण पांडेय, डा.केपी गुप्ता, डा.राकेश कुमार, डा.मुकेश कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण, ईओ सीके पांडेय, नायब तहसीलदार संजय पांडेय आदि मौजूद रहे। पंजीकरण के लिए बने थे पांच केंद्र

दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में सुबह 10 से शाम चार बजे तक सभी चिकित्सक मौजूद रहेंगे। हृदय रोग, हड्डी रोग, नेत्र, ब्लड प्रेशर, टीबी के इलाज के लिए पांच पंजीकरण शिविर लगाए गए थे। आयुर्वेदिक, यूनानी चिकित्सक भी मौजूद थे। जिला प्रशासन ने एक हजार व नगरपालिका ने तीन सौ गरीबों में कंबल वितरण किया। विधायक ने परिषदीय विद्यालय की छात्राओं में स्वेटर वितरित किया।

chat bot
आपका साथी